हिमाचल में मौसमः कुल्लू में बारिश, मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

हिमाचल के मनाली में ऊंचाई चोटियों पर ताजा हिमपात.

हिमाचल के मनाली में ऊंचाई चोटियों पर ताजा हिमपात.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून विदाई के करीब है. अगले सप्ताह तक मॉनसून प्रदेश से विदा हो जाएगा. इसी बीच अब सूबे में सर्दी की दस्तक भी हो गई है. मंगलवार को सूबे के मनाली और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है. साथ ही नीचले इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 20 और 21 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

दरअसल, विदाई से पहले हिमाचल में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हुआ है.  कुल्लू ज़िला में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से किसान-बागवानों की फसलों को संजीवनी मिली है. उधर, बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 12 घंटे में शिमला, मंडी, सिरमौर, मंडी, कुल्लू के भुतंर, मनाली सहित बिलासपुर में कई स्थानों पर बारिश हुई है. शिमला में 32 एमएम, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 47 एमएम, भंतर में 9, मंडी में 3 और मनाली में 8 एमएम बारिश हुई है.

सोमवार को शिमला में जमकर बारिश हुई है. बारिश से शिमला में सुबह शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, सूबे में 21 सितंबर को येलो अलर्ट रहेगा. 22 से 25 सितंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, 27 सितंबर के बाद हिमाचल से मॉनसून के विदा होने का अनुमान है. इस साल मॉनसून सीजन में हिमाचल को 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हो चुका है. साथ ही 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सड़क हादसे भी शामिल हैं.

लैंडस्लाइड का खतरा

लाहौल पुलिस के अनुसार, घाटी में मौसम खराब है तथा बारिश हो रही है. इससे मनाली-लेह सड़क (NH-003)और तांदी -उदयपुर सड़क (Sh-26) में भूस्खलन का खतरा बना रहता है तथा सड़कों पर  फिसलन हो जाती है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में नदी-नालों की तरफ ना जायें और अनावश्यक यात्रा से बचें. सड़कों में नालों के ऊपर बने पुलों का भी असुरक्षित होने का खतरा रहता है, जिससे वाहनों की आवाजाही सावधानीपूर्वक व आपातकालीन स्थिति में ही करें. अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 और कंट्रोल रूम के नंबर 8988092298 पर संपर्क किया जा सकता है.