हिमाचल में गर्मियों के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश हुई। राहत की बात यह है कि बारिश से जंगलों की आग बुझ गई है। बुधवार को प्रदेश के शिमला जिले में 50, डल्हौजी में 28, गुलेर में 24, सराहन में 16, नयनादेवी, पंडोह और चम्बा में 8, बिजाही-भुंतर में 6-6 और जुब्बड़हट्टी में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल में अभी दो और दिनों तक मौसम खराब रहेगा।
7 और 8 मई को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है। वहीं 6 मई को उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश हो सकती है, अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा, साथ ही मौसम विभाग ने 5 मई को एक-दो स्थानों पर अंधड़ का भी अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 7 और 8 मई को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। किन्नौर जिले में मंगलवार को किन्नौर की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के बाद बुधवार को भी आसमान पर काले बादल छाए रहे तथा हल्की बारिश भी होती रही।
ऊना का तापमान 12 डिग्री लुढ़का
ऊना जिले में बुधवार को 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद पारे में 12 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि औले गिरने से कुछ फलदार पौधों को नुक्सान पहुंचा है। ऊना जिले में 2 दिनों में अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री पार कर गया था। वहीं राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 28 डिग्री को छू गया था। शिमला में अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री दर्ज किया गया।