Weather Update:आखिरी वक्त में मानसून फिर एक्टिव, यूपी, बिहार, दिल्ली का बदलेगा मौसम, तेज बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां इस बार मानसून के दौरान कम बारिश हुई है। इसमें पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल है। मानसून के जाने से पहले इन राज्यों में तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है। वहीं दिल्ली में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Rain

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मानसून अपने आखिरी चरण में रफ्तार पकड़ सकता है। यूपी, बिहार, बंगाल जैसे राज्य जहां अब तक कम बारिश हुई है वहां अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के चलते कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। ओडिशा में तेज बारिश शुरू है। बिहार में अब तक 36 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है लेकिन अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। राजधानी दिल्ली में आज से पूर्वी हवाएं चलेंगी जिससे तापमान में कमी आएगी।

यूपी समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश
अगले दो दिन यानी 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की बारिश होगी। ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 सितंबर तक बंगाल और ओडिशा के तटों पर तेज गति से हवा चलेगी और भारी बारिश होगी। ओडिशा तट से यह आगे उत्तरी भागों में बढ़ेगा। जिससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान में 14 से 16 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, जम्मू, दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में भी बारिश होगी। हालांकि यहां बहुत तेज बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है।

बिहार में इस हफ्ते होगी तेज बारिश
बिहार जहां अब तक 36 फीसदी तक कम बारिश हुई है। पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में काफी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से हफ्ते राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। 12 सितंबर सोमवार से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की तो वहीं कई हिस्सों में तेज बारिश होगी। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश का अनुमान लगाया गया है। बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो वहीं बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में तेज हवा से पारा होगा कम
गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को इस हफ्ते राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार से पूर्वी हवाएं चलेंगी। यह हवाएं पश्चिमी हवाओं की तुलना में ठंडी रहती हैं। इसकी वजह से तापमान में कमी आएगी। दिन के तापमान में अधिक कमी होगी और पूरे हफ्ते यह सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी के कुछ हिस्सों में आज बूंदाबांदी हो सकती है।14 सितंबर को भी हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से तापमान लुढ़ककर 31 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, 15 और 16 सितंबर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस पूरे हफ्ते दिल्लीवाले गर्मी से परेशान नहीं होंगे।


दक्षिण भारत के कई राज्यों में हुई तेज बारिश

पिछले एक सप्ताह में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। बेंगलुरु सबसे अधिक प्रभावित था। लगातार बारिश के कारण शहर के हालात काफी बिगड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार पहली बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में 6 सितंबर को 1,030 मिमी बारिश दर्ज की, जो पूरे मौसम के लिए औसतन 597.7 मिमी थी। पूर्व में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान कभी भी 1,000 मिमी के निशान को पार नहीं किया है। पिछले एक हफ्ते में मुंबई में भी बारिश ने जोरदार वापसी की है।