Weather Update: दिसंबर में गर्मी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, अब मौसम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में ठंड में इजाफा होने वाला है। अभी दिन में राजधानी में पसीने छुड़ाने वाली गर्मी पड़ रही है। लेकिन कल से तापमान कम होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलने की वजह से राजधानी में प्रदूषण कुछ कम हुआ है।

नई दिल्ली: दिसंबर का मध्य लगभग आ चुका है। इस समय राजधानी में दोपहर की धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। पिछले दो दिनों से दोपहर में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 28.4 पर पहुंच गया है। गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 16 सालों में दिसंबर के दौरान इससे अधिक गर्मी महज 3 दिन राजधानी को मिली है।

क्यों पड़ रही दिसंबर में इतनी गर्मी

स्काईमेट के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ठंडी हवाओं का राजधानी में आने का सिलसिला रुक गया है। इसी वजह से राजधानी में दो दिनों के दौरान दिन में गर्मी भी बढ़ी है। मंगलवार से राजधानी में एक बार फिर तापमान कम होना शुरू हो जाएगा। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 29.4 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28.2 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा। यह सामान्य है। हवा में नमी का स्तर 41 से 97 प्रतिशत तक रहा।

दो दिनों में गिरेगा तापमान

सोमवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा। 13 दिसंबर से बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगेगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होगी। 13 दिसंबर तक अधिकतम तामपान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के स्तर पर पहुंच सकता है।
दिसंबर में इससे अधिक गर्म दिन
11 दिसंबर 2022- 28.4 डिग्री
10 दिसंबर 2020- 29 डिग्री
1 दिसंबर 2014- 30.0 डिग्री
3 दिसंबर 2013- 28.4 डिग्री
6 दिसंबर 2011- 29.5 डिग्री

अगले तीन दिन हवा बेहद खराब

बीते 24 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलने की वजह से राजधानी में प्रदूषण कुछ कम हुआ है। पूर्वानुमान के अनुसार इसमें सोमवार को और अधिक सुधार आएगा। अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी को प्रदूषण से राहत रहेगी। प्रदूषण खराब स्तर यानी एक्यूआई 300 से नीचे रह सकता है। रविवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। दिल्ली के शादीपुर में एक्यूआई स्तर 346, एनएसआईटी द्वारका में 359, पटपड़गंज में 344, जहांगीरपुरी में 346 रहा। वहीं डीटीयू में प्रदूषण सबसे कम रहा। यहां एक्यूआई महज 197 रहा। आईआईटीएम पुणे के अनुसार 11 दिसंबर को प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। अब 12 दिसंबर को इसमें और अधिक सुधार होगा। इसकी वजह से यह खराब स्तर पर रह सकता है। इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को भी प्रदूषण का स्तर खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब रह सकता है। 12 दिसंबर को हवाओं की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास की रहेगी। वहीं 13 दिसंबर को यह बढ़कर 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास पहुंच सकती है। इसके बाद 14 दिसंबर को भी यह 14 से 16 किलोमीटर के आसपास रह सकती है। वहीं सफर के अनुसार प्रदूषण का स्तर अगले तीन दिनों तक बेहद खराब रह सकता है।