Weddings and celebrations begin the government should also allow DJs :DJ ASSOCIATION SOLAN

शादियां और समाहरोह हुए आरंम्भ तो डीजे की भी अनुमति दे सरकार : सन्नी कुमार 

सोलन में  सभी के व्यवसाय खुल चुके है लेकिन अभी तक शादियों और सांस्कृतिक कार्यों में डीजे चलाने वाले व्यवसायियों के काम ठप्प पड़े है | जिसकों लेकर उन्हें बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | यह जानकारी डीजे एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार चौहान ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि वह पिछले छे माह से पूरी तरह बेरोज़गार हो चुके है | उन्हें किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई | डीजे संचालक ज़्यादातर युवा है और बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार चला रहे थे | लेकिन व्यवसाय न चलने से बैंकों की किश्तें वह नहीं चुका पा रहे है  परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो चला है | सरकार द्वारा कोई रियायत नहीं दी जा रही है | उनकी जमा पूँजी बिलकुल शून्य हो चुकी है | अब वह चाहते है कि उन्हें व्यवसाय चलाने की अनुमति प्रदान की जाए | उन्होंने बताया कि पिछले सात माह से उनका कीमती सामान धूल फांक रहा है और लाखों रूपये का नुक्सान हो रहा है | यहाँ तक कि किराए की मार अलग से उन पर पड़ रही है \ 
अधिक जानकारी देते हुए संस्था के सह सचिव सन्नी कुमार ने बताया कि सरकार ने जब विवाह शादियों और अन्य समाजिक समाहरोह के लिए अनुमति दे दी गई है लेकिन डीजे की अनुमति है या नहीं इस बारे में संशय है  इस लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह इस बारे में कोई  सूचना जारी करे ताकि वह अपना व्यवसाय बिना किसी रोक टोक के आरम्भ कर सके | उन्होंने कहा कि उनका व्यवासय पिछले सात माह से बंद पड़ा है संचित जमा पूँजी खत्म हो चुकी है | महंगाई बढ़ती जा रही है | इस लिए वह प्रदेश सरकार से आग्रह करते है कि वह लिखित में कोई सूचना जारी करें ताकि वह फिर से अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें | बाइट 

 इस मौके पर उप-प्रधान, अंकित वालिया , सन्नी कुमार सयुक्त सचिव, संजीव कुमार बर्थवाल भी उपस्थित रहे |