Meeting of District Task Force and District Tuberculosis Prevention Committee Solan will be held on December 29, 2020

शादियों की भीड़ और दावत  कोरोना संक्रमण को कर रही आमंत्रित : राजन उप्पल 

सोलन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | जिसका सबसे बड़ा कारण है कि जिला वासी  कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों का पालन नहीं कर रहे है | त्योहारों के समय में बाज़ारों में भारी भीड़ देखी गई | सोशल डिस्टेंसिंग जिसके बारे में लोगों को काफी जागरूक किया वह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आए |  यही नज़ारा जिला में आयोजित शादियों और विभिन्न आयोजनों में देखा गया | अब संक्रमण आने वाले समय में और भी ज़्यादा बढ़ सकता है यह अंदेशा सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने जताया | उन्होंने  सभी से अपील की है कि वह अभी भी चौकन्ने रहे और जो नियम उन्हें बताए गए है उनका ठीक से अनुसरण करें |

अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया की  त्योहारों के समय में जिला वासियों ने नियमों का ठीक से अनुसरण नहीं किया है जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है | उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं और शादियों में जाना बेहद कम करें | ख़ास तौर पर शादियों में आयोजित धामों  से दूरी बना कर रखें  क्योंकि शादियों की दावत कोरोना को आमंत्रित कर सकती है | उन्होंने बताया कि युवा   संक्रमण  के  असर को झेल सकता है लेकिन घर के बजुर्ग और छोटे  इस को झेल पाने में सक्षम नहीं है  यह उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है यहाँ तक की उनके प्राण भी जा सकते है | उन्होंने कहा कि सर्दियों के दिनों में हम एकत्र हो कर आग सेंकते  है इसे भी हमें  बचना पड़ेगा | उन्होंने कहा कि कोरोना का इलाज नहीं  हो सकता इसे केवल परहेज से ही टाला जा सकता है |