अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों के अंदर ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ऊंचाई’ भी दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सही कमाई कर रही है। दोनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा, जानिए:
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस कमाल कर रही है। अपनी पिछली फिल्म ‘थैंक गॉड’ से अजय देवगन जो नहीं कर पाए थे, वह उन्होंने ‘दृश्यम 2’ से करके दिखा दिया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत रही थी, जो बदस्तूर जारी है। फिल्म तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाते हुए 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो तीसरे दिन दोगुनी हो गई। वहीं ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्म के आ जाने के बाद अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘दृश्यम 2’ की तीन दिनों की कमाई
सबसे पहले बात Drishyam 2 की। Ajay Devgn स्टारर इस क्राइम सस्पेंस थ्रिलर में Tabu, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और वो इसे खूब प्यार भी दे रहे हैं। तीसरे दिन यानी रविवार, 20 नवंबर को ‘दृश्यम 2’ ने 26.50 करोड़ रुपये कमाए। भले ही अपनी पिछली फिल्म ‘थैंक गॉड’ से अजय देवगन ने निराश किया हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ‘दृश्यम 2’ से वह इस निराशा को दूर कर देंगे। ‘दृश्यम 2’ का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 63 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। यानी तीन दिनों में ही ‘दृश्यम 2’ 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
‘दृश्यम 2’ को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। यह 2021 में आई इसी नाम की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। यह फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है और तीन दिन में ही यह अपने बजट का औसत निकाल चुकी है।