दुनिया के कई रहस्य ऐसे होते हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं. मिसाल के तौर पर देश में पहली बार मगरमच्छ के मुंह वाली मछली पकड़ी गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक ऐसी मछली मिली है, जिसका मुंह मगरमच्छ जैसा है. यह अजीबोगरीब मछली भारत में कहीं नहीं पाई जाती.
भोपाल में मिली मगरमच्छ के मुंह जैसी मछली
बता दें कि इस मछली का नाम एलीगेटर गार है. जो अमेरिका में पाई जाती है. लेकिन, मंगलवार को भोपाल के खानूगांव निवासी अनस जब तालाब के किनारे मछली पकड़ने गए, तो उनके कटिए में एक अजीबोगरीब मछली फंसी, जिसे देखने के बाद वह दंग रह गए. उन्होंने अपने जीवन में इस तरह की मछली कभी नहीं देखी थी. इस मछली का मुंह घड़ियाल की तरह था. अनस बताते हैं कि वो डिस्कवरी चैनल बहुत देखते हैं, ज्यादा गौर से देखने के बाद ध्यान आया कि उन्होंने ऐसी मछली सिर्फ डिस्कवरी चैनल पर देखी थी.
इस मछली का तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि यह एक समुद्री मछली है. जो अमेरिका में पाई जाती है. एलीगेटर गार मछली की लम्बाई लगभग 12 फीट तक होती है. लेकिन भोपाल में मिली एलीगेटर मछली की लम्बाई 1.6 फीट है.
वहीं भोपाल के फिशिंग एक्सपर्ट शारिक अहमद का कहना है कि भोपाल में आंध्र प्रदेश और कोलकाता से मछली का बीज आता है. हो सकता है कि उसी बीज के साथ एलीगेटर गार का बीज भी भोपाल आ गया हो.