जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में शनिवार को कुएं में 5 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 3 महिलाओं और 2 बच्चों के इन शवों को गांव वालों ने तुरंत पहचान लिय. सभी दो दिन पहले गांव से ही लातपा हुए तीन सगी बहनों और उनके दो बच्चों के शव थे. पाचों शव कुएं से निकाले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जन प्रतिनिधी भी वहां आ गए. पूरा गांव कुएं के पास जमा हो गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में एक चर्चा थी कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद की जान क्यों दे दी.
पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और उसके बाद उन्हें मुर्दाघर में रखवाया गया है. दूदू पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच के आधार पर फिलहाल इसे सुसाइड़ ही माना जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी हर पहलू की जांच पुलिस कर रही है.
दो दिन पहले हुए थे लापता
दूदू पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले दोपहर के समय थाना इलाके में स्थित एक गांव से एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता हो गए थे. इनमें 27 साल की कालू देवी मीणा, छोटी बहन 23 साल की ममता मीणा और सबसे छोटी बहन 20 साल की कमलेश मीणा थी. तीनों बहने अपने चार साल के बच्चे और बीस दिन के दूसरे बच्चे को लेकर दोपहर के समय बाजार जाने की कहकर निकली थीं, लेकिन शाम तक नहीं लौटी. परिवार वालों ने तलाश शुरू की. रात तक भी वापस नहीं आई तो पुलिस और जन प्रतितनिधयों को इसकी सूचना दी गई. मामला गंभीर था तो पुलिस ने भी पूरे शहर में फोटो सर्कुलेट कर दिए. तलाश चल रही रही थी कि शनिवार सुबह पांचों के शव गांव के ही एक खेत मे स्थित कुंए से मिले.