पश्चिम बंगाल: Al-Qaeda के 2 संदिग्ध आतंकी 12 दिन की हिरासत में, भोपाल से किया गया था अरेस्ट

अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हावड़ा की एक अदालत ने 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हावड़ा की एक अदालत ने 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

 

नई दिल्ली. आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किए गए अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हावड़ा की एक अदालत ने 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को उन्हें बंगाल लाया गया. आरोपी एकरामुल हक और जहीरुद्दीन अली बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्हें भोपाल केंद्रीय सुधार गृह से अदालत में पेश किया गया था.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों को हावड़ा के डोमजुर पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी आतंकवादी संगठन अल-कायदा और संबंधित मॉड्यूल में शामिल होने के संबंध में दर्ज एक मामले में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सूत्रों के अनुसार दोनों पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा वांटेड घोषित किए गए थे.

मालूम हो कि बुधवार को कोलकाता एसटीएफ की टीम भोपाल पहुंची थी. भोपाल पुलिस की मदद से इन दोनों संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था. सूत्रों के मुताबिक ये दोनों आतंकी नाम बदलकर ठिकाने बदल रहे थे. वे हावड़ा में भी किराए के मकान रहे थे. कुछ दिन पहले ही हावड़ा और दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद इनके बारे में पता चला था.

गौरतलब है कि एसटीएफ इकाई ने इससे पहले अगस्त में खारीबाड़ी से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गंगारामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर निवासी अब्दुर रकीब सरकार और हुगली जिले के आरामबाग निवासी काजी अहसन उल्लाह के रूप में की थी. इन्हें भारत में संबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा (एक्यूआईएस) में शामिल होने और उसके सक्रिय सदस्य होने के कारण बारासात पुलिस जिले के शासन पुलिस थाने के खारीबाड़ी इलाके से विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था.