पश्चिम बंगाल के 600 रन पूरे, मनोज तिवारी क्रीज पर जमे

रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैचों में तीसरे दिन का खेल सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 21 विकेट गिरे और मेजबान टीम ने दूसरी पारी के आठ विकेट 100 रन पर गंवा दिये. पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए कर्नाटक ने पहली पारी में 40 रन और जोड़े. श्रेयस गोपाल 80 गेंद में 56 रन ( छह चौके , दो छक्के ) बनाकर नाबाद रहे. उत्तर प्रदेश के लिये सौरभ कुमार ने चार, शिवम मावी ने तीन और यश दयाल ने दो विकेट चटकाये. कर्नाटक के पास अभी 198 रनों की बढ़त

कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 114 रन पर ऑलआउट, यूपी को मिला 213 रनों का लक्ष्य

कर्नाटक की टीम तीसरे दिन सिर्फ कल के स्कोर में 14 रन जोड़कर अपने दोनों विकेट गंवा बैठी. यश दयाल ने आज दोनों विकेट झटके. अब उत्तर प्रदेश के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य है. दो दिन का खेल शेष है.

पश्चिम बंगाल के बल्लेबाजों के सामने झारखंड के गेंदबाज बेबस

पश्चिम बंगाल की टीम ने 600 का आंकड़ा पार कर लिया है. बंगाल के धाकड़ बल्लेबाज मनोज तिवारी 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शाहबाज अहमद दूसरे छोर पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. बंगाल का स्कोर-605/5

यश दयाल ने रोनित मोरे को बिना खाता ही खोले ही आउट किया

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल ने दिन के पहले ही ओवर में कर्नाटक के बल्लेबाज रोनित मोरे को बिना खाता खोले आउट कर दिया है. कर्नाटक के 9 विकेट गिर चुके हैं. टीम के पास 205 रनों की लीड है

उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक पर दबदबा बनायानमस्कार, न्यूज 18 हिन्दी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का आज तीसरा दिन है. खेल शुरू हो चुका है.