ईडी (Enforcement Directorate, ED) ने अपनी रेड में अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल (North 24 Parganas, West Bengal) के बेलघोरिया (Belghoria) स्थित फ़्लैट से लगभग 29 करोड़ कैश और कई किलोग्राम सोना बरामद किया है.
कई घंटों तक चली कैश काउंटिंग
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया स्थित फ़्लैट पर ED ने बुधवार शाम 6 बजे काउंटिंग शुरू की और गुरुवार सुबह 4 बजे तक गिनती चलती रही. कैश गिनने के लिए बैंक के अधिकारी और 5 बड़ी-बड़ी काउंटिंग मशीनें मंगवानी पड़ी. गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक कितना कैश बरामद किया गया है इस संबंध में ED ने कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया था.
40 करोड़ बरामद हो चुके हैं
ED ने पश्चिम बंगाल टीचर रिक्रुटमेंट एग्ज़ाम स्कैम (West Bengal Teacher Recruitment Scam) से तार जुड़े होने के शक में अर्पिता मुखर्जी के कई फ़्लैट्स पर छापेमारी की. बेलघोरिया स्थित फ़्लैट अर्पिता मुखर्जी की मां के नाम पर है. बुधवार को ED ने अर्पिता मुखर्जी के दो फ़्लैट्स सील कर दिए. इससे पहले दक्षिण कोलकाता के एक फ़्लैट से 20 करोड़ कैश बरामद हुआ था. ANI के मुताबिक, अब तक अर्पिता मुखर्जी के फ़्लैट्स से 40 करोड़ कैश बरामद हो चुका हैं. ED अधिकारियों ने कम से कम 10 ट्रक भर कर कैश बरामद किया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
कैश के अलावा ED को कई किलोग्राम सोने के बिस्किट, दस्तावेज़, रिकॉर्ड्स, कंपनी डिटेल्स, इलेक्ट्रिक डिवाइस, विदेशी करेंसी (कम से कम 50 लाख रुपये) आदि भी मिले हैं. अर्पिता मुखर्जी के पास कम से कम 20 मोबाइल फ़ोन थे, जिनकी जांच चल रही है. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, बरामद किए गए दस्तावेज़ में कुछ ऐसे दस्तावेज़ भी हैं जो TET 2012 के रिवाइज़्ड रिज़ल्ट से जुड़े हैं.
करोड़ों कैश पर मेंटेनेंस के 11 हज़ार नहीं भरे
अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों से ED को करोड़ों रुपये कैश मिल चुके हैं. कैश का भंडार देखकर आम जनता ही नहीं अधिकारियों को भी चौंका दिया है. Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी ने अपनी बिल्डिंग के मेंटेनेंस के 11,819 रुपये नहीं भरे.
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
अर्पिता मुखर्जी एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने बांग्ला, उड़िया और तमिल फ़िल्मों में छोटे रोल्स किए हैं. अर्पिता की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल्स के बायो में लिखा है कि वो एक एक्टर हैं, मॉडल हैं. वे पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चैटर्जी के साथ कई बार नज़र आई हैं. 2021 के पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान अर्पिता ने पार्थ चैटर्जी के कैंपेन में हिस्सा लिया था. अर्पिता के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल्स पर उनकी और तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की तस्वीरें हैं, जिन्हें ED की रेड्स के बाद शेयर किया जा रहा है.
2009 में आई बांग्ला फ़िल्म ‘मामा भाग्ने’ (मामा भांजा) में वे मशहूर बांग्ला सुपरस्टार्स प्रोसेन्जित चैटर्जी, रनजीत मलिक, अनन्या चैटर्जी के साथ नज़र आई थी. पाओली दाम के साथ वे 2011 में आई ‘बांग्ला बाचाओ’ में भी नज़र आ चुकी हैं.
पार्थ चैटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ED हिरासत में
तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चैटर्जी को ED ने मनी लॉन्डरिंग केस में हिरासत में ले लिया है. स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 3 अगस्त तक ED हिरासत में भेज दिया. अर्पिता मुखर्जी भी ED हिरासत में है. दोनों से ED पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि अर्पिता सहयोग कर रही है और सवालों के जवाब दे रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि पार्थ चैटर्जी ने उनके घरों को मिनी बैंक बना रखा था.
पार्थ चैटर्जी ने इस्तीफ़े के सवाल पर जवाब दिया, ‘इस्तीफ़ा देने की वजह क्या है?’ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, कुणाल घोष ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के घर से जो कैश मिला है, इससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. घोष ने कहा कि अगर पार्थ निर्दोष हैं तो पब्लिक के सामने कहें, उन्हें कौन रोक रहा है?
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बीते बुधवार को कहा कि अगर कोई दोषी है तो उसे सज़ा मिलनी चाहिए लेकिन मीडिया ट्रायल बिल्कुल गलत है. सरकारी एजेंसियों की मदद से किसी पार्टी पर कीचड़ उछालना गलत है.
अर्पिता मुखर्जी नाम की एक गायिका भी हैं जो फ़ेम गुरुकुल में नज़र आ चुकी हैं. कुछ लोग और मीडिया हाउस उन्हें ही गालियां देने लगे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सफ़ाई दी और कुछ मीडिया हाउसेज़ ने अपनी गलती सुधारी. एक नाम होने की वजह से सिंगर अर्पिता मुखर्जी को लोगों ने ट्रोल कर दिया.