पश्चिम बंगाल: प्रॉपर्टी के विवाद में महिला ने परिवार के 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, पति फरार

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा (West Bengal News) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां संपत्ति के एक मामूली विवाद (Property Dispute) में एक महिला और उसके पति ने अपने ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दिया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति देबराज घोष फरार है. इस दिद दहला देने वाली घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि दंपति ने देबराज की मां माधवी और भाई देबाशीष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर उन्होंने देबाशीष की पत्नी रेखा और उनकी 13-वर्षीय बेटी त्रियशा को भी चाकू मार दिया.

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उक्त घटना के बाद तनाव बढ़ने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके का दौरा किया.

पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लापता हुए देबराज की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि हत्या संपत्ति को लेकर विवाद के कारण की गई.’’

मीडिया रिपोर्ट में कही गई ये बात
हालांकि जहां पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद हो सकता है वहीं मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है वारदात से पहले देवरानी और जेठानी के बीच बहस हुई थी. दोनों के बीच पहले राखी के दिन सत्यनारायण पूजा किसके घर होगी इस पर बहस हुई. इसके बाद बाथरूम में पानी गिरने पर दोनों के बीच बहस हुई.

थोड़ी देर बाद देवरानी पल्लवी अपने कमरे से कटार ले आई और उसने पहले जेठानी पर वार किया, फिर जेठ और फिर सास पर कई वार किए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जेठ की लड़की डंडा लेकर चाची को मारने दौड़ी को पल्लवी ने उस पर भी कटार से हमला कर दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.