Wet sugar reached ration depot on festive season, questions raised on quality, department sent samples for investigation

त्योहारी सीजन पर राशन डिपो में पहुंची गीली चीनी, गुणवत्ता पर उठे सवाल,विभाग ने जांच के लिए भेजे सैंपल

त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन ने कमर कस ली है,विभाग बाजारों में दुकानों का औचिक निरीक्षण भी कर रहा हैं। इसी कड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शहर के मॉल रोड़ पर उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया, जहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन डिपो को सप्लाई चीनी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। निगम से डिपो को आपूर्ति हुई चीनी गीली है। इसे देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन डिपो पर चीनी के सैंपल भरे हैं।

खाद्य एवं आपूर्ति जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने इन सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि राशन डिपो में मिलने वाले राशन पर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहते हैं। कभी दालों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं तो कभी आटे पर। इस बार चीनी की गुणवत्ता कटघरे में खड़ी हो गई है। इसके कारण उपभोक्ता भी काफी परेशान हैं।

जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन नरेंद्र धीमान ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि डिपुओं पर गीली चीनी मिल रही है, जिसे देखते हुए टीम ने बुधवार को सोलन की विभिन्न उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि चीनी बिल्कुल गीली थी, जिसके सैंपल ले लिए गए हैं।