WFI Dispute: खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं… कुश्ती संघ के ‘दंगल’ में उतरीं रेसलर बबीता फोगाट

Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि लखनऊ में नैशनल कैंप में कई कोचों ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंप में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं।

चरखी दादरी: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर भारत के कई दिग्गज पहलवान धरना दे रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ में बदलाव हो। इसके साथ ही रेसलर्स का आरोप है कि उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) परेशान कर रहा है। जो लोग फेडरेशन का हिस्सा हैं, उन्हें इस खेल के बारे में कुछ पता नहीं है। महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश का आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। इस बीच बबीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं।

दंगल गर्ल और बीजेपी की नेता बबीता फोगाट भी देर रात दिल्ली पहुंची। बबीता ने ट्वीट कर खिलाड़ियों की लड़ाई में साथ देने की बात कही। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया और कहा कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होगा। बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी। विनेश फोगाट के परिजन भी गांव बलाली से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र ने फोन पर यह जानकारी दी।

पहलवानों को समर्थन देने दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर पहलवान और विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान महाबीर फोगाट और हरविंद्र ने फोन पर बताया कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करना निंदनीय है। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ महिला पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर अवगत भी करवाया गया था। पूरे मामले में जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों के अनुसार जरूरत पड़ी तो बबीता फोगाट भी खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पर आ सकती हैं।

भारतीय पहलवान और ओलंपियन बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया था कि खिलाड़ी पूरी मेहनत करके देश को मेडल दिलाता है लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे कायदे कानून लगाकर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ‘खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है। लेकिन अब हम नही झुकेंगे।अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।’ वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे कायदे कानून लगाकर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस मामले में संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने 18 जनवरी से लखनऊ में शुरू होने वाले महिला नैशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप को रद्द कर दिया है। खेल मंत्रालय ने लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नैशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि जो महिला पहलवान कैंप के लिए पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं, उन्हें तबतक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं जब तक वे कैंप में हैं। इसके साथ ही कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर पहलवानों के आरोपों पर जवाब मांगा गया है।