मुंबई . अक्सर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं. कुछ लोग अपनी जररूतों के लिए रखते हैं तो कुछ लोगों का यूं ही दो तीन अकाउंट हो जाता है. खासतौर से बैंकिंग सेक्टर के डिजिटल होने के बाद से खाता खोलना और आसान हो गया है.
आप घर से ही आराम से ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से बचत खाते खोल सकते हैं. एक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, वीडियो केवाईसी पूरा कर सकता है और कुछ ही मिनटों में खाता खोल सकता है. कई बचत खाते रखने के अपने फायदे और नुकसान हैं. हम यहां इसकी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.
रिवार्ड और डिस्काउंट का फायदा
ज्यादातर बैंक लॉकर, बीमा, प्रीमियम डेबिट कार्ड और अन्य विशेषाधिकार जैसी सुविधाएं देते हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा खाताधारक को यूटिलिटी पेमेंट, शॉपिंग और ईएमआई भुगतान पर रिवार्ड और डिस्काउंट भी देते हैं. लिहाजा कई अकाउंट रखने से आप अपनी बचत को ज्यादा कर सकते हैं. जैसे कई बैंक अक्सर किसी विशेष सेल या खरीदारी पर ज्यादा छूट का ऑफर देते रहते हैं.
निकासी की लिमिट से मुक्ति
बैंकों द्वारा हर महीने एटीएम से मुफ्त निकासी की संख्या को सीमित कर दी गई है. कई खाते कई अन्य एटीएम से लेन-देन करने और इस पर लगने वाले फीस को बचाने की अनुमति देते हैं. यह एटीएम के बार-बार उपयोग करने वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है.