देश के टॉप 5 बैंक के ATM से पैसे निकालने के नियम क्या हैं, आपके कितने पैसे कट सकते हैं?

नई दिल्ली. ATM (Automated Teller Machine) से पैसे विदड्रॉल कितनी बार करें, लिमिट से ज्यादा बार करने पर कितना चार्ज लगेगा, किस बैंक से कितना चार्ज लगेगा, इन्हें लेकर हम लगातार कंफ्यूज रहते हैं. कई बार लिमिट खत्म होने के बाद भी हम विदड्रॉल कर लेते हैं और बैंक पैसे काट लेते हैं. यहां हम आपको इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन बता रहे हैं.

जून 2021 में RBI ने एक गाइडलाइन जारी की. इसके तहत 1 जनवरी 2022 से यदि बैंक लिमिट के बाद आप ATM से विदड्रॉल करते हैं तो आपको हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देने होंगे. बता दें कि सामान्यतौर पर बैंक हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन देते हैं. इसके बाद आप कोई दूसरा ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसके लिए आपके पैसे कटते हैं.

सवाल ये है कि बैंक ATM सर्विस पर पैसे क्यों ले रहे हैं?
एटीएम मशीन लगाने और उसके मेंटेनेंस पर पैसे खर्च होते हैं. बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर सलाना पैसे काटता ही है. हालांकि, ये अलग-अलग कार्ड और ऑफर पर अलग-अलग होते हैं. ATM खर्च को देखते हुए हुए बैंकों ने लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर पैसे काटने की व्यवस्था बना दी.

यहां हम आपको कुछ टॉप बैंक के एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज के बारे में बता रहे हैं

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ATM चार्ज और लिमिट
आप एसबीआई के ग्राहक हैं और एसबीआई के ही एटीएम से नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर हैं तो आपको 5 बार फ्री में ट्रांजेक्शन करने का मौका मिलता है. इसके बाद आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो एसबीआई एटीएम पर हर ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये और दूसरे बैंक के एटीएम पर 8 रुपये देने होंगे. इसमें जीएसटी अलग से है.

वहीं आप कैश विदड्रॉल कर रहे हैं तो एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये और दूसरे एटीएम पर 20 रुपये हर ट्रांजेक्शन के देने होंगे. इसमें जीएसटी अलग से लगेगा. वहीं, एसबीआई इंटरनेशनल एटीएम में 100 रुपये चार्ज लगेंगे और 3.5 फीसदी जीएसटी लगेगा.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM चार्ज
पीएनबी फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए हर महीने मेट्रो शहरों मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 3 फ्री ट्रांजेक्शन देता है. वहीं, दूसरे शहरों में 5 ट्रांजेक्शन देता है.

फ्री ट्रांजेक्शन के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये लिए जाते हैं. वहीं नॉन फाइनेंशियल में 9 रुपये लिए जाते हैं.

HDFC बैंक के ATM पर चार्ज
HDFC बैंक हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन देता है. दूसरे बैंक के लिए अगर आप मेट्रो शहर में हैं तो सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन फ्री में मिलेगा और नॉन मेट्रो शहर में हैं तो 5 ट्रांजेक्शन का मौका मिलेगा.

इसके बाद आप कैश निकालते हैं तो 21 रुपये हर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे. वहीं, नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 8.50 रुपये देने होंगे. इन दोनों एमाउंट पर आपको जीएसटी अलग से देने होंगे.

ICICI बैंक एटीएम चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक सेम बैंक के लिए 5 ट्रांजेक्शन और दूसरे बैंकों के लिए मेट्रो शहर में सिर्फ 3 फ्री ट्रांजेक्शन का मौका देता है. इसके बाद आप एटीएम से विदड्रॉल करते हैं तो आपको 21 रुपये देने होते हैं.

5 ट्रांजेक्शन के बाद आप फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 20 रुपये देने होंगे और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 8.50 रुपये देने होंगे.

Axis बैंक ATM चार्ज
एक्सीस बैंक भी HDFC और ICICI बैंक की तरह ही नियम बनाए हुए है. इस लिमिट के बाद बैंक 21 रुपये हर ट्रांजेक्शन पर काटता है.