Kandaghat Panchayat Committee member and change in counting location of Zilla Parishad

सोलन के मेयर डिप्टी मेयर और काउंसलर को क्या क्या मिल सकती है सुविधाएँ | 

सोलन नगर निगम बन चुका है | इस बार सोलन में नगर निगम अध्यक्ष नहीं बल्कि नगर निगम मेयर का चुनाव  होगा | मेयर का चुनाव नगर निगम के पार्षद को चुन कर आए है वह करेंगे | जो मेयर बन कर सोलन नगर परिषद की कुर्सी पर बैठेगा उसके पास बहुत सी शक्तियां होगी जो नगर परिषद अध्यक्ष के पास नहीं होती थी | यही नहीं उसे नगर परिषद अध्यक्ष से अधिक सुविधाएं भी मिलेंगी | यही कारण है कि इस बार जो प्रत्याशी है वह नगर निगम के कांउसलर के लिए नहीं बल्कि वह मेयर की मलाई दार कुर्सी की दावेदारी कर रहे है जिसके लिए उन्होंने मेयर पद के लिए बिसात भी बिछानी आरम्भ कर दी है | अपनी जीत से पहले अन्य वार्डों में उनके साथी कौन से जीत कर आएँगे जो उन्हें मेयर बनाने में सहायक होंगे यह कशमकश भी शुरू हो चुकी है |  आइए आप को बतातें है कि नगर निगम मेयर को क्या क्या सुविधाएं मिलती है जो शिमला नगर निगम में मेयर को मिल रही है | सूत्रों के अनुसार आज के समय में शिमला और धर्मशाला  मेयर को 12000 रूपये का वेतन मिल रहा है यही सोलन के भावी मेयर को मिलेगा | वहीँ घर का किराया  करीबन 2000 रूपये मिलेगा  यह बढ़ भी सकता है | 1000 रूपये तक का  व्यय-विषयक अलाउंस मिलेगा |मेयर को चमचमाती हुई कार की सुविधा भी मिलेगी | अगर वह नगर निगम के काम से जिला से बाहर जाते है तो उन्हें क्लास वन ऑफिसर के बराबर डेली अलाउंस भी मिलेगा | मेयर के घर में टेलीफोन की सुविधा मिलेगी |अब आप सोच रहे होंगे की पार्षद और डिप्टी मेयर को क्या मिलेगा चलों आप को यह भी बता देते है |पार्षद को वेतन 5500 और डिप्टी मेयर को करीबन 8500 रूपये मिलेगा | डिप्टी मेयर को 1500 रूपये हाउस रंट मिलेगा | इसके अलावा काउंसलर को प्रत्येक बैठक में भाग लेने के लिए अलग से 1200 रूपये का अलाउंस भी मिलेगा | यह सभी तरह की सुविधाएं अभी नगर निगम के काउंसलर्स को मिल रही है उसकी के आधार पर यह जानकारी आप तक पहुंचाई जा रही है यह कम और ज़्यादा आने वाले समय में हो सकती है |