अरमान मलिक और अतहर परवेज से SIT ने क्‍या-क्‍या पूछा? देखें सवालों की लिस्‍ट

पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकी गतिविध‍ियों का पता चलने के बाद से पटना पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसिंयां भी सतर्क हो गई हैं. गिरफ्तार संदिग्‍धों से पूछताछ का दौर लगातार जारी है. SIT ने रिमांड पर लिए गए संदिग्‍ध अरमान मलिक और अतहर परवेज से कई सवाल पूछे. सूत्र बताते हैं कि दोनों संदिग्‍ध कई सवालों पर अटक गए. फुलवारी शरीफ इलाके में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की आड़ में समुदाय विशेष के लोगों का ब्रेनवॉश करने का काम किया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो स्‍थानीय लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए कुछ लोग प्रदेश से बाहर से भी आए थे.

एसडीपीआई और पीएफआई जैसे संगठनों की आड़ में पटना के फुलवारी शरीफ, दानापुर समेत दूसरे इलाकों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के 2 मुख्‍य आरोपी अतहर परवेज और अरमान मलिक को पटना पुलिस की एसआईटी ने 48 घंटों की रिमांड पर लिया है. शनिवार की शाम से ही इन दोनों को रिमांड पर लिया गया है. विशेष सुरक्षा में इन दोनों को अज्ञात जगह पर रखा गया है, जहां एसआईटी इनसे लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के अलावा एटीएस की टीम भी इनसे पूछताछ में जुटी है. दोनों से पूछताछ के लिए प्रश्‍नावली भी तैयार किए गए हैं. इनमें 50 से अधिक सवाल हैं. सूत्रों से जो प्रश्नावली न्‍यूज 18 हिन्‍दी मिली है ,वह इस तरीके से है-:

अरमान मलिक के लिए तैयार प्रश्‍नावली

-आप कब से फुलवारीशरीफ में रह रहे हैं और क्या क्या करते हैं? आपके आय का मुख्य साधन क्या है?

-शिक्षा कितनी है? कहां से शिक्षा प्राप्त किया? अभी संपति कितनी है और उसे कैसे अर्जित किया?
(अरमान ने अपनी आय के स्रोत के बारे में चुप्पी साध ली. वह नहीं बता पाया कि कैसे उसने अपने मकान बनवाए हैं.)

-आप पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने मामले में सजा हो चुकी है और कौन-कौन मामला चल रहा है?

-कितने बैंकों में खाता है? कौन-कौन से बैंक में लाॉकर है? किस देश और राज्य से पैसा आता है?

-पैसा आता है तो किस लिए आता है और किन मदों में उन रुपयों को खर्च किया जाता है?

-कोई धार्मिक संगठन चलाते हैं? अल्बा कॉलोनी वेलवेयर कमेटी बनाने के पीछे का उद्देश्य क्या था?
(वेलफेयर कमेटी के बारे में जब उससे पूछा गया कि क्या आप इसका कोई हिसाब किताब रखते हैं, तब उसने कहा कि इसकी जरूरत नहीं होती है. पुलिस अधिकारियों ने जब अरमान से से कहा कि आप दूसरे से पैसे लेकर उसका हिसाब-किताब नहीं रखते है तो फिर सार्वजनिक रूप से पैसे वसूलने का क्या मतलब है?- सूत्र)

-अल्बा कमेटी, यूथ कमेटी बनाने के पीछे क्या उद्देश्य था? सिमी से कभी संबंध था या नहीं? पीएफआई के सदस्य रहे या ऐसे ही जुड़े रहे?

-एसडीपीआई से क्यों जुड़े और इसमें किस पद पर थे? एसडीपीआई में आर्थिक मदद करते थे या किसी प्रकार संगठन को भी?

-एसडीपीआई में क्या प्रशिक्षण देते थे? इसमें कैसे आए? एसडीपीआई के किन बड़े नेताओं से संबंध हैं?

-एसडीपीआई के लिए क्या कभी बिहार से बाहर जा कर बैठक में शामिल हुए?

अतहर से कैसे संपर्क हुआ?

-एसडीपीआई में किस-किस राज्य के लोग आते थे? उनका नाम, पता, फोन नंबर क्या है?

-एक धर्म विशेष के युवाओं को प्रभावित कर संगठन में लाने का मॉड्यूल क्या था? अब तक कितने युवाओं को इस संगठन का सदस्य बनाया?

-शहर में किन-किन लोगों से इस संबंध में संपर्क था? अगली योजना क्या थी? किस प्रकार प्रशिक्षण देकर लोगों को अपने साथ जोड़ते थे?

अतहर के लिये तैयार प्रश्नावली

-कब से सिमी में थे और कितने वर्ष तक इस संस्था से जुड़े रहे? परिवार में कौन-कौन सिमी से जुडे थे?

-कितने लोगों को सिमी से पहले जोड़ा था? सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद किन-किन संस्थाओं से संपर्क किया?

-पीएफआई में भी रहे? एसडीपीआई में कब से हैं और कैसे जुड़े? संगठन चलाने के लिए कहां से फंड आता था?

-नया टोला को ही संगठन का कार्यालय चलाने एवं प्रशिक्षण देने के लिए क्यों चुना? अगली योजना क्या थी?

-कैसे संगठन का विस्तार करते थे? बिहार में कितने सदस्य हैं और उनका संपर्क नंबर, नाम और पता क्या है?

-नया टोला दफ्तर में कहां-कहां से लोग प्रशिक्षण देने या लेने आते थे? अरमान से संगठन के अलावा व्यक्तिगत संबंध भी था क्‍या?

-जमीन के धंधे में भी शामिल थे क्या? अरमान मलिक से व्यापारिक संबंध था या नहीं? अहमद पैलेस में कौन लोग आते थे?

-सेवानिवृत्त दरोगा से व्यक्तिगत संबंध कैसे बने और क्या उनको आप के कार्य की जानकारी पहले से थी?

-संगठन में अहमद दरोगा का क्या योगदान था? आगे की क्या योजना थी? सिमी के कितने पुराने सदस्य संपर्क में हैं?

दक्षिण भारत से जो 12 ट्रेनर आए थे, उन्होंने पटना में और पटना के अलावा किन किन जगहों पर ट्रेनिंग दी थी?