सिंह के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह क्रोध में आकर या फिर भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचें। सप्ताह की शुरुआत में किसी योजना या व्यवसाय में धन निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और उसे किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचें। इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से भी बचना होगा, अन्यथा आपको बड़ी आर्थिक चोट पहुंच सकती है। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकते हैं। स्वजनों का अपेक्षा से कम सहयोग मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा। काम को आगे टालने की प्रवृत्ति आपकी परेशानी का बड़ा सबब बन सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। चोट-चपेट लगने की आशंका है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत भी आपकी परेशानियों में इजाफा करती हुई नजर आएगी। हालांकि इस दौरान कोई प्रिय व्यक्ति जैसे लव पार्टनर, जीवनसाथी आपकी दु:ख-तकलीफ में संबंल बनता नजर आएगा। यदि आप चाहते हैं कि आपके प्रेम संबंध मजबूत हों और उसमें दरार न पड़े तो आपको लव पार्टनर की मजबूरियों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य नारायण को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कभी खुशी तो कभी गम लिए हुए नजर आएगा। यदि आप लंबे समय से किसी पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पाने का इंतजार कर रहे थे तो आपकी मुराद इस सप्ताह की शुरुआत मे पूरी हो सकती है, लेकिन इसी के साथ आपके साथ कुछेक मुश्किलों का भी जुड़ाव भी होगा क्योंकि आपके विरोधी आपको भ्रमित करने या फिर आपकी राह में अड़ंगे डालने की कोशिश करेंगे। इस सप्ताह जहां आपको करिअर-कारोबार में प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं आपकी सेहत हाथ आए अवसर में अड़चन डालने का काम करेगी। ऐसे में अपनी दिनचर्या और सेहत का विशेष ख्याल रखें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष रूप से सचेत रहें। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है इस दौरान किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ संबंध एक बार फिर पटरी पर लौटता हुआ नजर आएगा। कठिन समय में जीवनसाथी के साथ बने रहने से मुश्किलों को हल निकालने में आसानी होगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें और घर में बनी पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालें।