जिसकी खुद की गारंटी नहीं वो क्या गारंटी दे रही: जयराम

हिमाचल प्रदेश को केन्द्र सरकार से मिले बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हम पहले दिन से कॉन्फिडेंट थे कि हिमाचल को यह पार्क मिलेगा। तीन राज्यों में सबसे पहला नंबर हिमाचल का आया है, जिसके बाद गुजरात और आंध्र प्रदेश हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के कंसेप्ट पर चलते हुए कड़ी मेहनत के बाद हिमाचल को यह प्रोजेक्ट हासिल हुआ है। इससे प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए का निवेश आएगा और 30 हजार लोगों को रोजगार हासिल होगा।

शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को मिला बल्क ड्रग फार्मा पार्क विपक्ष के लिए खासकर विपक्ष के नेता को करार जवाब है। क्योंकि विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री लगातार ये कह रहे थे कि पार्क नहीं मिलेगा, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये सौगात दी है। उन्होंने कहा कि वह पार्क के मामले को राजनीतिक की भेंट नहीं चढ़ाना चाहते इसलिए कुछ नहीं कहेंगे परंतु यदि विपक्ष कुछ कहेगा तो उनको जवाब भी दिया जाएगा।

सीएम ने बताया कि जल्दी ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करके फाइनल अप्रूवल के लिए भेज दी जाएगी। इसमें 1405 एकड़ जमीन का इस्तेमाल होगा जिसमें से 1366 एकड़ सरकारी व 39 एकड़ निजी भूमि शामिल है। प्रोजेक्ट की लागत 1190 करोड़ रहेगी जिसमें से 190 करोड़ रूपए राज्य सरकार देगी। 10 साल तक निवेशकों को बिजली 3 रूपए प्रति यूनिट कीमत पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम शुरू करवाएगी जिसके लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है।

जिसकी खुद की गारंटी नहीं वो दूसरों को क्या देगी

जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिसकी खुद की कोई गारंटी नहीं है वो दूसरों को क्या गारंटी देगी। उनकी गारंटी से कुछ नहीं होने वाला क्योंकि कांग्रेस ना केवल देश में बल्कि प्रदेश में भी रसातल में चली गई है। इनके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं जिनको पता है कि कांग्रेस का अब भविष्य नहीं है। वास्तव में कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का राहुकाल चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मुफ्त योजनाओं का विरोध करते हुए कांग्रेस मुफ्तखोरी के आरोप लगाती थी अब खुद क्या कर रही है।

अब चीन से नहीं आएगा रॉ मेटिरियल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क से दवा निर्माता कंपनियों को चीन से रॉ मेटिरियल नहीं मंगवाना पड़ेगा। अभी तक टैट्रसाइक्लिन, विटामिन्स, एजिथ्रोमाइसिन आदि दवाइयों को बनाने का सामान चीन से आता है जो हिमाचल में ही तैयार हो सकेगा।

पहले अटल अब मोदी ने दिया सहारा

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पहले स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने विशेष औद्योगिक पैकेज दिया जिससे हिमाचल में उद्योग स्थापित हुए। बाद में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसे बीच में ही खत्म कर दिया। अब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी हिमाचल के विकास को कई प्रोजेक्ट दिए जिसमें से बल्क ड्रग फार्मा पार्क महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार के लिए यह प्रेसटिजियस प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इन्वेस्टर मीट के भी सार्थक नतीजे निकले हैं।