पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के शव के पोस्टमॉर्टम के दौरान उनके शरीर पर 25 गोलियों के निशान पाए गए हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ अपनी एक ख़ास रिपोर्ट में लिखता है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की दाईं कोहनी टूट गई थी.
एक अधिकारी ने अख़बार को बताया है कि पंजाबी सिंगर को सबसे अधिक गोलियां सीने और पेट में लगी हैं जबकि दो गोलियां दाएं पैर में लगी थीं.वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस हत्या की न्यायिक जांच की ज़िम्मेदारी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज को सौंपी है.हालांकि, कांग्रेस की मांग थी कि इस घटना की जांच सीबीआई या एनआईए करे. सिद्धू मूसेवाला बीते साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने मानसा से चुनाव लड़ा था जिसमें वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गए थे.
सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर अभी मानसा की सिविल हॉस्पिटल मॉर्चरी में रखा हुआ है. मानसा के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह का का कहना है कि मंगलवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स और पंजाब पुलिस की टीम ने देहरादून में शिमला बाईपास रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
इस हत्या में संदिग्ध भूमिका के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की चर्चा है. बिश्नोई ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि उन्हें डर है कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर कर सकती है. हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.