चीन लद्दाख में ऐसा क्या कर रहा, जिसे अमेरिकी जनरल ने बताया आँखें खोलने वाला

आर्मी चीफ़ मनोज पांडे के साथ अमेरिकी जनरल चार्ल्स फ्लिन

अमेरिकी सेना के पैसिफिक कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए फ़्लिन ने नई दिल्ली में बुधवार को कहा कि भारत के साथ लगी सीमा पर चीन ने जो इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, वह काफ़ी चिंताजनक है और जिस स्तर की वह सैन्य गतिविधियाँ कर रहा है, वे आँखें खोलने वाली हैं.

फ्लिन मंगलवार को भारत पहुँचे हैं. उन्होंने भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाक़ात की है. अमेरिकी कमांडर ने कहा कि हिन्द-प्रशांत में अस्थिर और विनाशकारी रुख़ से चीन को कोई मदद नहीं मिलने वाली.

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पाँच मई 2020 से तनाव है. पैंगोंग लेक इलाक़े में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. पिछले महीने ही पता चला था कि चीन पूर्वी लद्दाख में दूसरा पुल बना रहा है.

इस पुल से चीन के सैनिकों को लद्दाख में जल्दी पहुँचने में मदद मिलेगी. भारत से लगी सीमा पर चीन रोड के अलावा रहने के लिए घर भी बना रहा है. पिछले हफ़्ते ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत पूर्वी लद्दाख में किसी भी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेगा. चीन का सीमा विवाद हिन्द-प्रशांत के कई देशों के साथ है. इसमें वियतनाम और जापान भी शामिल हैं.

जब पत्रकारों ने जनरल चार्ल्स फ्लिन से लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि जिस स्तर की सैन्य गतिविधि है, वह आँख खोलने वाली है. मुझे लगता है कि चीन ने वेस्टर्न थियेटर कमांड में कुछ ऐसे इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकसित किए हैं, जो सतर्क करने वाले हैं.”