अरुणाचल में क्या कर रहा चीन का निर्माण दल? ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

हैदराबाद। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में चीन की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि चीन का निर्माण दल अरुणाचल प्रदेश में क्या कर रहा है। ओवैसी ने अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले के स्थानीय लोगों की ओर से रिकॉर्ड किए वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अरुणाचल प्रदेश के चागलगाम में हदीगारा-डेल्टा 6 के पास चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान और मशीनरी के साथ निर्माण कार्य करते हुए देखे जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “क्या हमारे प्रधानमंत्री साहब, जो चीन का नाम लेने से भी डरते हैं, हमें बताएंगे कि चीनी निर्माण दल अरुणाचल प्रदेश में हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है?” एआईएमआईएम अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लद्दाख में दो साल से अधिक समय से चीनी घुसपैठ जारी है और अब हमारे पास अरुणाचल में भी चीनी निर्माण दलों की तस्वीरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंधों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए संसद के एक विशेष सत्र बुलाने की जरूरत है। इससे कम कुछ भी अपर्याप्त होगा।