Mankading क्या है? गेंदबाज दीप्ति शर्मा के पैतरे ने ‘अश्विन’ की याद दिलाई, Twitter पर छिड़ी जंग

Indiatimes

एक बार फिर से मांकड़िंग चर्चा में है. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि मांकड़िंग एक तरह से रन आउट करना है. इससे पहले इस तरह से आउट करने पर भारतीय गेंदबाज आर अश्विन पर सवाल उठे थे. इस बार ये विवाद भारतीय महिला टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा को लेकर उठ रहे हैं. ये विवाद उस समय उठा जब तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के साथ खेल रही थी.

मांकड़िंग से विवाद में घिरी दीप्ति शर्मा

इस मैच में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही. उन्होंने बल्ले से शानदार 68 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी खूब दम दिखाया. शानदार खेल के बावजूद भी दीप्ति मांकड़िंग के कारण सवालों के बीच घिर गई हैं. दरअसल, दीप्ति ने मैच के आखिर में इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकड़िंग आउट कर दिया, जिसके बाद एक बार फिर से इस तरीके पर बवाल मच गया.

अश्विन ने किया दीप्ति का सपोर्ट

मांकड़िंग पर बवाल मचने के साथ ही एक बार फिर से भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए हैं. ये विवाद अश्विन से ही शुरू हुआ था, साल 2019 के आईपीएल के दौरान उन्होंने जोस बटलर को मांकड़िंग किया था. जिसके बाद से जब भी इसकी चर्चा होती है तो अश्विन को जरूर याद किया जाता है.

दीप्ति द्वारा डीन को मांकड़िंग करने के बाद अश्विन खुद को इस विवाद में कूदने से नहीं रोक सके. कुछ यूजर्स ने अश्विन के नाम से ट्वीट किये जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. अब आर. अश्विन दीप्ति शर्मा के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आप अश्विन को क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? आज की रात एक और बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा के बारे में है.’

ये था विवाद

यह विवाद उस समय हुआ जब इंग्लैंड टीम अपने इनिंग का 44वां ओवर खेल रही थी. इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. जिसके लिए चार्लोट डीन आखिरी बल्लेबाज फ्रेया डेविस के साथ क्रीज पर डटी हुई थीं. उस ओवर की चौथी गेंद को फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ीं चार्लोट डीन क्रीज से बाहर निकल गई. दीप्ति ने चालाकी दिखाई और बॉल फेंकने के बजाया गिल्लियां उड़ा कर आउट की अपील कर दी.

मांकड़िंग के मुताबिक जब गेंदबाज को लगता है कि नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज बॉल फेंके जाने से पहले ही अपनी क्रीज से बहुत बाहर निकल रहा है तो गेंदबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है. ऐसे में गेंद की गिनती हुए बिना बैटर आउट हो जाता है.

भले ही दीप्ति के इस तरह आउट करने से बवाल मैच गया हो लेकिन आईसीसी के मुताबिक अब मांकड़िंग रन आउट करना उचित माना जाता है. आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था. मतलब यह है कि अब मांकड़िग करना खेल भावना के विरुद्ध नहीं माना जाता है.