रुद्राक्ष क्या है? ऐसे पहचानें रुद्राक्ष और भद्राक्ष में अंतर

Rudraksha Bhadraksha : सनातन धर्म में रुद्राक्ष का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान भोलेनाथ के आंसुओं से हुई है. इसका उपयोग मंत्र जाप के समय किया जाता है. इसके अलावा आजकल रुद्राक्ष को आभूषण के तौर पर भी धारण किया जाने लगा है. रुद्राक्ष मुख्यतः नेपाल और भारत में पाया जाता है. रुद्राक्ष कई मुखी पाए जाते हैं, जिनका अलग-अलग महत्व बताया गया है. यह मोती बेहद दुर्लभ और मूल्यवान होता है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आज हमें रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है, इस विषय में बताएंगे.

क्या होता है भद्राक्ष?

भद्राक्ष भी एक तरह का मोती होता है, जो रुद्राक्ष से हल्का और आकार में थोड़ा सा अलग होता है. यह रुद्राक्ष से निम्न माना जाता है. इसका आकार अंडे के समान होता है और यह भारत में ही पाया जाता है. यह थोड़े पतले होते हैं और रुद्राक्ष से कम तीव्र होते हैं.