सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का क्या कनेक्शन बताया जा रहा है

सिद्धू मूसेवाला

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि वो सिंगर-राजनेता सिंद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका की जांच कर रहे हैं. वहीं कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की ज़िमेदारी ली है.

अंग्रेज़ी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि बरार का गिरोह लॉरेंस बिश्नोई का ही हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े कई लोग पहले ही दिल्ली और इसके आस-पास की जेलों में हैं.

अख़बार वरिष्ठ अफ़सर के हवाले से लिखता है कि पुलिस कनाडा से कथित तौर पर बरार गिरोह की हत्या की कई योजनाओं की जांच कर रही है.

अफ़सर का कहना है कि बिश्नोई और उसके गिरोह के ख़िलाफ़ दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आपराधिक रिकॉर्ड हैं. बिश्नोई इस समय जेल में है और वहीं से अपने गैंग का संचालन करता है.

बीते साल फ़रवरी में बरार ने बिश्नोई की मदद से पंजाब में युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह बलवान की कथित तौर पर हत्या की योजना बनाई थी.