रेलवे टिकट में GNWL, RLWL, PQWL के बीच क्या अंतर है, कौन सी वेटिंग टिकट होती है जल्दी कंफर्म?

ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को अक्सर कंफर्म टिकट के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. त्योहारों में तो यात्रियों को 250 से अधिक वेटिंग लिस्ट मिल जाती है. वेटिंग लिस्ट में आपको अपनी टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता है. हालांकि वेटिंग लिस्ट के कई प्रकार होते हैं. ये जानना भी जरूरी है कि किस वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का ज्यादा चांस होता है.

तो चलिए बात करते हैं वेटिंग टिकट और इसकी किस्मों की:

क्या है GNWL टिकट?

Train Ticket Checkers Assault Passenger In VideoUnsplash

भारतीय रेलवे द्वारा GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL जैसे कई तरह के वेटिंग टिकट इशू किये जाते हैं. इन सभी वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावनाएं अलग होती हैं. जनरल वेटिंग लिस्ट यानी GNWL वेटिंग टिकट उस वक्त जारी किया जाता है जब आप ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं. जैसे अगर कोई ट्रेन हावड़ा से चलकर दिल्ली आती है तो उसमें हावड़ा से टिकट लेने पर आपको जनरल वेटिंग लिस्ट मिलेगा. वहीं, अगर आप उसी ट्रेन में पटना से टिकट लेते हैं तो आपको जनरल वेटिंग नहीं मिलेगा. यह सबसे कॉमन वेटिंग लिस्ट होता है. जहां से ट्रेन चलती है वहां से उसमें ज्यादा बर्थ उपलब्ध होते हैं और टिकट कंफर्म होने का चांस भी ज्यादा हो जाता है.

RLWL टिकट कंफर्म होने के चांस

Data Of 30 Million Indian RailwaysUnsplash

बात करें RLWL की तो इसका मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट. यह वेटिंग लिस्ट ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है. जैसे हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन में अगर कोई व्यक्ति पटना से टिकट लेता है तो उसे RLWL वेटिंग टिकट मिलेगा. ये स्टेशन ट्रेन के पूरे रूट में पड़ने वाले अहम शहर होते हैं. इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता.

PQWL टिकट किसे कहते हैं

PQWL यानी पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है. जैसे कि अगर आप दिल्ली से भुसावल के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में विदिशा से भुसावल के लिए टिकट लेते हैं तो वेटिंग टिकट के रूप में आपको PQWL वेटिंग मिल सकता है. यानी PQWL उन्हीं यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के शुरू और अंतिम गंतव्य स्टेशनों के बीच के किन्हीं स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं. इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है.

अब आती है TQWL यानी तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट की बारी. यह वेटिंग टिकट आपको उस स्थिति में मिलती है जब तत्काल कोटे में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में जो वेटिंग टिकट जारी की जाती है उसे TQWL कहा जाता है. इस वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के चांस बहुत बाकी किसी भी वेटिंग टिकट से कम होते हैं.