दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी-20 का 2023 का शिखर सम्मेलन जम्मू और कश्मीर में करने की तैयारी है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने 23 जून को एक पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया था.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के वापस लिए जाने के बाद से ये वहाँ होनेवाला पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा.मोदी सरकार ने पाँच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया था.जी-20 दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का संगठन है. इन 20 देशों की वैश्विक जीडीपी में हिस्सेदारी 80 फ़ीसदी है.