धरती पर चींटियों की कितनी है आबादी? वैज्ञानिकों ने बताया चौंकाने वाला सच, असंभव लगेगा संख्या को गिनना!

चींटियों की आबादी इतनी ज्यादा है कि उसे जानकर आप दंग हो जाएंगे. (फोटो: Canva)

चींटियों की आबादी इतनी ज्यादा है कि उसे जानकर आप दंग हो जाएंगे.

धरती पर प्रकृति ने अलग-अलग प्रकार के कई जीवों को बनाया है. प्रकृति जीने और मरने का भी संतुलन बनाए रखती है, इसलिए हर जीव पैदा होता है और फिर मर जाता है. इस तरह तमाम जीवों की आबादी भी संतुलित रहती है. पर जैसे-जैसे इंसानी आबादी बढ़ रही है, अन्य जीवों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है और उनकी आबादी कम होती जा रही है. आज के वक्त में इस धरती पर 7.8 बिलियन यानी 780 कोरड़ मानव रहते हैं. पर कई ऐसे जीव हैं जिनकी आबादी इंसानों की तुलना में हजारों गुना ज्यादा है. इनमें चींटियां (population of ants on earth) भी शामिल हैं. वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक रिसर्च की है जिससे चींटियों (ants population) की आबादी को लेकर उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के वूजबर्ग (Wurzberg, Germany) में स्थित जूलियन मैक्सिमिलियन्स यूनिवर्सिटी (Julius Maximilians University) में एक शोध किया गया जिससे चींटियों (research on ants) की आबादी का अंदाजा लगाया गया है. इस शोध से जुड़े वैज्ञानिकों के प्रमुख शोधकर्ता सैबीन नूटेन (Sabine Nooten) ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा- “हमारे अंदाजे के हिसाब से इस धरती पर 20 क्वॉड्रिलियन चींटियां हैं. इतनी चींटियों को गिन पाना असंभव है.”

इतनी है चींटियों की संख्या!
अब सोचेंगे कि ये संख्या कितनी है और इसे पढ़ेंगे कैसे. आपको बता दें कि 20 क्वाड्रिलियन यानी 20 हजार खरब से भी ज्यादा. संख्या की तरह देखें तो 20 के साथ 15 जीरो (20,000,000,000,000,000). ये संख्या इतनी ज्यादा है कि इसे पढ़ पाना या गिन पाना लगभग असंभव है. वैज्ञानिकों ने कहा कि जीवों के वितरण और बहुतायत के बारे में जानना बेहद जरूरी है क्योंकि तभी मानव ये जान सकेगा कि उनका किरदार इकोसिस्टम में कितना महत्पूर्ण है.

चींटियों पर हुई पुरानी शोध के आधार पर किया दावा
वैज्ञानिकों ने कहा कि कीड़ों, खासकर चींटियों पर ऐसे शोध नहीं किए जा सके हैं जिससे पता लग सके कि उनकी आबादी कितनी है. काफी वक्त से चींटियों को वो जीव माना जाता है जिनके भरोसे ये दुनिया चल रही है. टीम ने अपनी शोध में जो आंकड़ा बताया वो चींटियों पर पहले किए गए करीब 489 शोध कार्यों के आधार पर बताया है.