जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस का किराया कितना है? सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, बुक हुए 84 कमरे

Indiatimes

बॉलीवुड में शादियों का सीजन जोरों पर है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ साथ मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इनके बाद अब बारी है बॉलीवुड की ‘शेरशाह’ जोड़ी की. जी हां, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपने जीवन की नई पारी शुरू करने वाले हैं.

4 फरवरी से शुरू होंगे फंक्शन

Kiara Advani Instagram/KiaraAdvani

दोनों स्टार्स के शादी के चर्चे काफी समय से थे लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी मगर अब जहां कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने जा रही है उस पैलेस ने इन दोनों की शादी की पुष्टि की है. दोनों स्टार्स ने शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ को चुना है. इसे ‘गेटवे टू दि थार डेजर्ट’ भी कहा जाता है.

इस बात की पुष्टि खुद सूर्यगढ़ पैलेस ने की है. Sidharth Malhotra और Kiara Advani सूर्यगढ़ पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. सूर्यगढ़ पैलेस ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इस बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच होंगे.

वायरल भयानी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा था कि, वह सिद्धार्थ और कियारा की शादी को कवर करने जैसलमेर जा रहे हैं. शादी के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे. शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी.

Comment Instagram

इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से रिएक्ट करते हुए लिखा कि, “सी यू सून. जल्दी मिलते हैं.’ इस कॉमेंट से ये साफ है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी इसी पैलेस में हो रही है. शादी की पुष्टि के बाद फैंस को दोनों की शादी की तारीख जानने की बड़ी उत्सुकता थी. बता दें कि, इनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है और धीरे धीरे इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जोड़ी की शादी के फंक्शन 4 फरवरी से शुरू हो कर 8 फरवरी को संपन्न होंगे. 4 फरवरी से ही मेहमानों का भी जैसलमेर पहुंचना शुरू हो जाएगा और 6 फरवरी को ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दो दिन पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम होंगे.

शादी के लिए बुक हुआ शाही पैलेस

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ को चुना है. इसे ‘गेटवे टू दि थार डेजर्ट’ भी कहा जाता है. जहां ये कपल शाही ढंग से शादी के बंधन में बंधेगा. ये पैलेस रेगिस्तान में एक किले के समान है. मीडिया रिपोर्ट्स शादी में पहुंच रहे मेहमानों के लिए इस पैलेस में 84 कमरे बुक किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि लैविश और शाही फील देने वाले सूर्यगढ़ में सबसे सुंदर और महंगा कमरा थार हवेली का है. यहां इनडोर पूल और एक अद्भुत दृश्य के साथ 3 बेडरूम हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस रूम का एक रात का किराया 1,30,000 रुपये है. बात करें यहां शादी पर होने वाले खर्च की तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 100 से ज्यादा मेहमानों के खाने-पीने, ठहरने, डेकोरेशन से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्चा हो सकता है।

ऐसी है शादी की गेस्ट लिस्ट

इसके साथ ही पैलेस में सिक्योरिटी की भी खास व्यवस्था है. वहीं गेस्ट के आने-जाने के लिए 70 से ज्यादा गाड़ियां भी बुक की गई हैं. जिसमें मर्सिडिज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इस शादी को खास बनाने के लिए वैडिंग प्लानर भी बुक किया गया है.

बताया जा रहा है कि शाही शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की संख्या 100 से 125 हो सकती है. बात करें इस शादी की गेस्ट लिस्ट की तो अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कियारा की स्कूल फ्रैंड ईशा अंबानी इस शादी में शामिल होंगी.

मनीष मल्होत्रा के जिम्मे कियारा का लहंगा

हर स्लेब की शादी की तरह इस शादी में भी फैंस का ध्यान नए जोड़े के वेडिंग आउटफिट पर रहेगा. इंडियाटुडे की एक खबर के अनुसार, कियारा ने अन्य एक्ट्रेसेज की तरह अपने वेडिंग लहंगे के लिए फैशन डिजाइन सब्यसाची मुखर्जी को चुनने की जगह मनीष मल्होत्रा को यह जिम्मेदारी दी है. मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस एक्ट्रेसेज के बीच हमेशा हिट रहे हैं. उनके डिजाइंस में कल्चर के साथ वेस्टर्न फ्यूजन दिखाई ​देता है. बीती 31 जनवरी को कियारा मनीष के स्टूडियो लहंगे की फिटिंग चैक करने भी पहुंची थी.

Kiara AdvaniInstagram/KiaraAdvani

बता दें कि फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा की ऑनस्क्रिन जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. खास बात ये रही कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ. दोनों ये कोशिश भी की कि उनके रिश्ते की बात फिलहाल सामने न आए लेकिन इनका ये रिश्ता पैपराजी के कैमरे से बच नहीं सका.