Bageshwar Dham Maharaj को किससे खतरा? पंडित Dhirendra Krishna Shashtri ने किया खुलासा

Pandit Dhirendra Krishana Shastri: बागेश्वर धाम महाराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने बताया कि इसका मुझे आभास है। बाबा ने कहा कि हमने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है। शास्त्री इन दिनों नागपुर वाले विवादों को लेकर चर्चा में हैं।

bageshwar sarkar
बागेश्वर सरकार

भोपाल: बागेश्वर धाम महाराज (Bageshwar maharaj interview) ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है। उनसे पूछा गया कि आप ऐसे कैसे कह रहे हैं। इस पर बागेश्वर महाराज ने कहा कि मुझे आभास है। यह गुरु की कृपा है, जिसकी वजह से मुझे पता है। मुझे डर होता तो मैं चुप हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि अंतिम समय में दिया ज्यादा फड़फड़ा रहा है। हम दूसरे प्रकार के आदमी हैं। हमें लोगों ने समझा नहीं है। हमारे खिलाफ जो षड्यंत्र हो रहा है। उससे हमें आभास है। वे लोग टारगेट कर हमें रास्ता से हटाना चाहते हैं। हम हटने वाले नहीं है। साथ ही डरते भी नहीं है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कोई हमें हटा नहीं सकता है। हिंदू और इस दुनिया के मालिक बागेश्वर सरकार हैं। खतरा किससे है, इस पर वह कहते हैं कि जो भगवान राम के होने को काल्पनिक मानते हैं। उनसे पूछा गया कि साजिश का कोई प्रमाण है क्या? इस पर उन्होंने कहा कि हां, दो-तीन प्रमाण मिले हैं, जिसके बारे में सरकार को बता दिया है। हम कानून का उल्लंघन नहीं करते हैं। हम संविधान के विरोध में नहीं जाते हैं।

हम कैंसर अस्पताल बनवा रहे
वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि हम बागेश्वर में 400 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। हमारे गुरुजी ने प्रेरणा दी है कि मंदिर की जगह बागेश्वर धाम में अस्पताल बनवा लो। 400 करोड़ रुपया आएगा कहां से के सवाल पर कहा कि यह बागेश्वर धाम के भक्तों की कृपा है। हम दक्षिणा और शुल्क लेते नहीं हैं। हमारे कार्यक्रमों में दानपेटी नहीं होती है। कोई अगर व्यासपीठ पर आकर चढ़ा जाए तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि हम उन पैसों को भंडारे और कन्या विवाह में लगा देते हैं।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम महाराज इन दिनों नागपुर वाले विवाद को लेकर चर्चा में हैं। नागपुर की एक संस्था ने बाबा के चमत्कार पर सवाल उठाया है। बाबा ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही उस संस्था को नागपुर डिबेट के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। बाबा अभी रायपुर में रामकथा सुना रहे हैं।