Ayushman Card: हमारे आसापास कई तरह की बीमारियां और वायरस हैं, जो हमें चंद मिनटों में अपना शिकार बना लेते हैं। इसके बाद काफी दवाओं का सेवन करना पड़ता है और कई बार तो अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन आज के समय में दवाएं और अस्पतालों का खर्च इतना बढ़ चुका है कि हर किसी के लिए इसका भार उठाना मुश्किल नजर आता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये योजना क्या है और लोगों को इसका क्या लाभ मिलता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
योजना को समझिए
इस योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ है। इस योजना का उद्धेश्य हर गरीब व्यक्ति और जरूरतमंद पात्र लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की और अब कई राज्य सरकारें इस योजना में जुड़ गई हैं।
मिलता है ये लाभ
बात अगर योजना से मिलने वाले लाभ की करें, तो जो लोग पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक अपना सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है।
ऐसे चेक कर लें अपनी पात्रता:-
स्टेप 1
पात्रता चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
‘Am I Eligible’ के विकल्प पर क्लिक करें
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें
स्टेप 2
फिर दो विकल्प नजर आएंगे, जिसमें पहले में अपना राज्य चुन लें
दूसरे में राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से सर्च करें
इसके बाद आपको पात्रता का पता चल जाएगा।
पात्र हैं, तो ऐसे करें कार्ड के लिए आवेदन:-
पात्र लोगों को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होता है
अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक मोबाइल नंबर लेकर जाएं
फिर आपके दस्तावेजों की जांच और सत्यापन होगा
सबकुछ सही पाए जाने के 10 से 15 दिनों के अंदर आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाता है।