किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. दुनिया में बहुत से लोगों इत्तेफ़ाकन ही घूमते-फिरते हुए हीरा, मछली पकड़ते हुए खज़ाना आदि मिला है. जर्मनी के एक शख़्स की क़िस्मत भी यूं ही पलट गई.
19,500 रुपये की अलमारी के अंदर मिला 1.2 करोड़ कैश
Lad Bible
Metro की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के डीआईवाई शौकीन थॉमस हेलर की किस्मत भी रातों-रात बदल गई. 50 वर्षीय हेलर ने eBay नामक साइट से एक पुराना किचन कैबिनेट (अलमारी) ऑर्डर किया. इस अलमारी की असल कीमत 253 पाउंड (24,285 रुपये) थी, हेलर ने ये 203 पाउंड (लगभग 19,500 रुपये) में खरीदा.
हेलर को झटका तब लगा जब उन्हें अलमारी के अंदर दो सिक्रेट बक्सों में कई हज़ार यूरो मिले. इतनी रकम देखकर भी हेलर ने ईमानदारी दिखाई और सारा पैसा पुलिस के हवाले कर दिया. हेलर ने बताया कि उन्हें एक जगह से 100 यूरो के कई नोट मिले. पुलिस आई और पुलिस ने दूसरी तरफ़ चेक किया तो वहां 200, 500 यूरो के कई नोट थे.
Metro
पुलिस के मुताबिक ये पैसे 91 साल की महिला के हैं, जो अपने पति के मरने के बाद एक रिटायरमेंट होम में रह रही थी. पैसों से भरे बक्से ऐसे छिपाकर रखे गए थे कि उन्हें आसानी से खोजना मुश्किल था. हेलर को वो किस्मत से मिल गए.
अलमारी बेचने वाले को भी नहीं पता था कि उसके दादा-दादी ने अलमारी में इतने पैसे छिपाकर रखे हैं.