भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह
मेलबर्न. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सिर्फ दो दिन दूर है. ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कौन होगा और मैच का क्या नतीजा होने वाला है… जैसी कई अटकलें लगाई जा रही हैं. टूर्नामेंट के सुपर 12 चरणों से पहले की हालात का आकलन करने के लिए टीम इंडिया कुछ हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. भारत के मुकाबले अलग-अलग मौसम, पिच की स्थिति और स्टेडियम के आकार के साथ, दोनों टीमों को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी रणनीति बनानी होगी. एमसीजी में 100,000 से अधिक प्रशंसकों के साथ, दोनों टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगी.
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर विशेष रूप से बोलते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने यह बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए तीन तेज गेंदबाज कौन होंगे और मैच में मोहम्मद शमी किस विश्वास के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं शमी के साथ जाऊंगा. मैं बस उनके अनुभव के साथ जाऊंगा. जाहिर है भुवी (भुवनेशवर कुमार) और अर्शदीप सिंह पहले से दो गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि बड़े टूर्नामेंट में आपको बड़े खिलाड़ियों का समर्थन चाहिए. और वह एक बड़े खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है. वह अपनी गेंदबाजी में कुछ हद तक छोटे हो सकते हैं, लेकिन प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जो एक ओवर फेंका, वह दिखाता है कि मानसिक रूप से वे कितना लंबा रास्ता तय करके यहां पहुंचे हैं.’
भारत आगामी 23 अक्टूबर को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने टी20 वर्ल्ड के अभियान का आगाज करेगी. पाकिस्तान के लिए भी यह आईसीसी ईवेंट पहला मुकाबला होगा. यह साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों देश हाल ही में संपन्न एशिया कप में दो बार भिड़े थे, जहां दोनों ने ही एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी