दिल्ली के एम्स में 41 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है
दिल्ली के एम्स में 41 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. मंगलवार को एम्स में इलाज के लिए भर्ती राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया. वह वेंटिलेटर स्पोर्ट पर भर्ती थे. डॉक्टरों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर थी लेकिन चिंताजनक बनी हुई थीं. राजू श्रीवास्तव के परिवार को भी राजू के पास जाने की इजाजत नहीं थी.
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को इंफेक्शन की वजह से किसी को मिलने की इजाज़त नहीं थी. डॉक्टरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव के दिमाग की नसों में ब्लॉकेज था. डॉक्टरों के अनुसार राजू के ब्रेन के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी. डॉक्टरों का कहना था कि जब तक राजू के दिमाग में पूरी तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुंच जाती, उनका होश में आना मुश्किल है.
बताया कि अस्पताल की तरफ से मुझे करीब आधे घंटे पहले फोन करके उनके निधन की सूचना दी गई. अस्पताल ने राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया था. मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद खासी लोकप्रियता मिली थी.
उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे. वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.