काफ़ी बवाल के बाद रिलीज़ हुई Laal Singh Chaddha पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दीकाफ़ी बवाल के बाद रिलीज़ हुई Laal Singh Chaddha पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी

हाल ही में काफी आलोचनाओं और विवादों से गुज़रने के बाद आमिर खान की फ़िल्म Laal Singh Chaddha 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड ये फ़िल्म ऑस्कर विनिंग फ़िल्म Forest Gump का हिंदी रीमेक है.

#BoycottLaalSinghChaddha के बीच फिल्म ने जीता दिल

Instagram

फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुष्मिता सेन से लेकर स्वरा भास्कर जैसे बॉलीवुड सितारों से लेकर नागार्जुन तक कई लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ की

फिल्म के रिलीज़ होने पर बॉलीवुड सेलेब्स और लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी, आप ये पढ़ सकते हैं

सबसे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होने लिखा,“क्या खूबसूरत अदाकारी है !! लाल सिंह चड्ढा की पूरी टीम को बधाई, फिल्म देखकर अच्छा लगा.”

निर्देशक और प्रोड्यूसर नावेद जाफरी ने ने लाल सिंह चड्ढा की पूरी टीम को बधाई दी और इसे फॉरेस्ट गंप का शानदार इंडियन वर्जन बताया. उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म में मानवता के बारे में एक सकारात्मक संदेश था और आमिर के किरदार लाल को प्यार दिया.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि फिल्म का मज़ा तो बड़े पर्दे पर होता है…व्हाट्सएप अफवाएं छोड़ें, सपरिवार पिक्चर बड़े पर्दे पर देखें!

एक यूजर ने एक वीडियो रिव्यू पोस्ट कर ट्वीट किया कि फिल्म की Script, Narration और Adaptation एकदम सही है. आगे लिखा कि आमिर खान इसकी रीढ़ हैं. फिल्म में कोई सुस्त पल नहीं था. उनके लिए यह एंटरटेनमेंट से भरी मूवी थी.

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि लाल सिंह चड्ढा आमिर खान का फॉरेस्ट गंप को अपनाने का एक साहसिक प्रयास था. जहां उन्होंने पहला हाफ मनोरंजक पाया, वहीं दूसरे का भावनात्मक था. उन्होंने शाहरुख खान की कैमियो उपस्थिति को भी पसंद किया.

वहीं पॉजिटिव रिव्यू के अलावा कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म पंसद नहीं आई. उन्होने इसे फ्लॉप करार दिया.

Rebel Akki नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि लाल सिंह चड्ढा असहनीय है. उनके मुताबिक फिल्म एक डूबता जहाज थी जिसे आमिर खान जैसा परफेक्शनिस्ट भी नहीं बचा सका.

फिल्म क्रिटिक सुमित कदेल ने लाल सिंह चड्ढा को केवल 2 स्टार दिए. उन्होने ट्वीट करते हुए इसे फॉरेस्ट गंप का खराब वर्जन बताया और फिल्म में उन्होने कुछ ही गुड मूमेंट्स पाए.

बहिष्कार को लेकर क्या कहा था आमिर खान ने ?

Aamir Khan

इससे पहले आमिर खान ने 47 साल की एक्ट्रेस मोना सिंह को फिल्म में अपनी मां के रूप में कास्ट करने सहित विभिन्न कारणों से ट्रोलिंग के बीच ऑडियंस से लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार नहीं करने की अपील की थी.

“मुझे दुख होता है क्योंकि मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो भारत को पंसद नहीं करता है…यह बिल्कुल झूठ है. मैं अपने देश से प्यार करता हूं. मैं ऐसा ही हूं.. यह दुख की बात है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार ना करें और मेरी फिल्म देखें. “

“अगर मैंने किसी को अनजाने में ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुखी हूं. मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता हूं. अगर कुछ लोग मेरी फिल्म नहीं देखना चाहते तो भी मैं उनका सम्मान करूंगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें. हमने काफी मेहनत की है. इसमें सिर्फ मैं ही नहीं हूं. “

लाल सिंह चड्ढा के साथ फिल्म रक्षाबंधन के क्लैश पर अक्षय कुमार ने क्या कहा?

Instagram

गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के साथ क्लैश हो रही है, क्योंकि दोनों आज 11 अगस्त, 2022 को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. हालांकि, क्लैश की बात करते हुए, अक्षय कुमार ने पहले कहा था कि उन्हें लगता है कि छुट्टियां आ रही हैं. हफ्ते में लगातार 4 छुट्टियां हैं और मुझे लगता है कि अगले सप्ताह कोई महत्वपूर्ण फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि यही हमारी इंडस्ट्री चाहती है.