वॉट्सऐप हमारे जीवन में या कहें कि रोजमर्रा के कामकाज में कितना जुड़ गया है, इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब आज अचानक यह खामोश हो गया। लोग ने मैसेज भेज पा रहे थे, न कुछ आ रहा था। लोगों के कामकाज प्रभावित होने लगे। ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने परेशानियां शेयर करना शुरू कर दिया।
नई दिल्ली: आज दोपहर के बाद अचानक फेसबुक डाउन हो गया। 10-15 मिनट तक लोगों को समझ में ही नहीं आया कि वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं हो रहा है। जब कुछ देर तक वॉट्सऐप खामोश रहा तब समझ में आया कि माजरा क्या है। इस शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर न कोई मैसेज आ रहा है, न कुछ भी जा रहा है। दोपहर 12.45 बजे से वॉट्सऐप का सर्वर ठप है। भारत ही नहीं, मिडिल ईस्ट, यूरोप और दक्षिण एशिया के कई देशों में वॉट्सऐप की सेवाएं बाधित हुई हैं। लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर की हैं। ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक तरफ लोग परेशानी शेयर कर रहे थे तो मौज लेने वाले भी आ गए। वॉट्सऐप सर्वर में गड़बड़ी को लेकर प्रवक्ता का बयान आ गया है।
कंपनी बोली, सर्विस बहाल करने की कोशिश
वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हम परेशानियों से वाकिफ हैं। कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द सबके लिए WhatsApp की सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले 1-2 घंटे में सर्वर ठीक हो सकता है।
क्या दिक्कत हो रही?
जिन लोगों ने लैपटॉप पर वॉट्सऐप चालू कर रखा था उन्हें – connecting to whatsapp का मैसेज ही दिखाता रहा। देशभर में करोड़ों की संख्या में लोग संदेशों, फोटो और वीडियो भेजने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आईफोन, एंड्रॉयड फोन से लेकर लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप चलता है। तकनीकी दिक्कत से जुड़ी समस्याओं पर नजर रखने वाली एजेंसी downdetector ने बताया है कि लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, इसके एप और वेबसाइट से भी जुड़ी दिक्कत हो रही है। ज्यादातर लोगों ने मैसेज भेजने में दिक्कत की शिकायत की है।
इधर मौज वालों की चांदी!
वॉट्सऐप क्या डाउन हुआ, ट्विटर पर लोग मौज लेने लगे। देखिए तो सही कि लोग किस तरह की क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। हसन सजवानी ने मौज लेते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि जैसे ही वॉट्सऐप डाउन हुआ लोग ट्विटर पर आ गए। सजवानी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर पर लोग बाहर की तरफ झांकते दिख रहे हैं। यह देख लोग एक दूसरे से मौज लेने लगे।