सस्ता मिलेगा गेहूं का बीज, हिमाचल सरकार ने 16 रुपये बढ़ाया अनुदान

इस बार किसानों को गेहूं का बीज 18.10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा। इसमें 16 रुपये अनुदान राशि किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है। एक किलो की कीमत 34 रुपये है, इसमें से 16 रुपये किसानों को अनुदान दिया जाएगा। किसानों के लिए बिक्री मूल्य 18.10 रुपये निर्धारित किया गया है। एक क्विंटल गेहूं के बीज की कीमत 1,810 रुपये निर्धारित की गई है।

कम कीमत पर गेहूं उपलब्ध करवाने से प्रदेश भर के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। पिछले वर्ष गेहूं के बीज की कीमत 20 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई थी। अनुदान राशि भी 13 रुपये निर्धारित की गई थी। जिले में कुल 76,140 किसान हैं और 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन किया जाता है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि गेहूं के बीजों की कीमत निर्धारित कर दी गई है। इस बार किसानों को 18.10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीज उपलब्ध करवाया जाएगा और अनुदान राशि 16 रुपये दी जाएगी।