14 साल की बच्ची खून से लथपथ दिखी तो लोग बनाने लगे वीडियो, वो मदद मांगती रही

गुरसहायगंज में रविवार को सर्किट हाउस में खून से लथपथ मरणासन्न हालत में बालिका मिली थी। बच्ची बदहवास हालत में पड़ी दर्द से कराह रही थी। घटनास्थल पर खड़े लोग बच्ची की मदद की बजाए वीडियो बनाते दिखे।

कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म

कन्नौज जिले में गुरसहायगंज के सर्किट हाउस परिसर में 14 साल की एक बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में दुष्कर्म कर बालिका की हत्या के प्रयास की बात सामने आई है। इस घटना में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

इसमें बच्ची लहूलुहान हालत में दर्द से कराहती दिख रही है, जबकि राहगीर घायल लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। वहीं, वीडियो में एक पुलिसकर्मी लड़की को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाता दिख रहा है। इस वीडियो पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।

मिट्टी की गुल्लक खरीदने निकली थी बच्ची

बता दें कि गुरसहायगंज के एक मोहल्ला निवासी गट्टा और बतासा व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी रविवार दोपहर 12 बजे मां से मिट्टी की गुल्लक खरीदने की बात कहकर बाजार गई थी। शाम चार बजे न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर कोई सुराग नहीं मिला।

इसी बीच शाम साढ़े पांच बजे लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस के अंदर झाड़ियों में बकरियां चरा रहे बच्चों ने खून से लथपथ बालिका को देखा, तो इसकी जानकारी चौकीदार सूबेदार सिंह को दी। सूबेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कस्बे के चौकी प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने तत्काल बालिका को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले गए। इसके बाद में लड़की को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में लगे एक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में लड़की को युवक से बात करते देखा गया है।

ऐसा प्रतीत होता है कि एक युवक लड़की के साथ गया था, लेकिन अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है। युवक की पहचान का पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।