जब ‘ख़ुदा गवाह’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ श्रीदेवी के लिए खड़ी हो गई अफ़ग़ानिस्तान की आधी सेना

तालिबान अफ़ग़ानिस्तान के हाथों में जा चुका है. ग़ौरतलब है कि एक समय था जब अफ़ग़ानिस्तान में कला, संस्कृति, फ़िल्मों की दाद दी जाती थी. अफ़ग़ानिस्तान में ‘धर्मात्मा’, ‘काबुल एक्स्प्रेस’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी अपनी फ़िल्म, खुदा गवाह की शूटिंग के लिए भी अफ़ग़ानिस्तान गए थे.

लोगों ने खुली बाहों से किया था स्वागत

Khuda Gawah: Underrated Bollywood/Hindi Movies From The cinestaan.com

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की ‘खुदा गवाह’ की शूटिंग भी अफ़ग़ानिस्तान में हुई थी, ये फ़िल्म 1992 में रिलीज़ हुई. मज़र-ए़-शरीफ़ के पास बुज़काशी (घुड़सवारी करते हुए खेले जाने वाला एक खेल) की शूटिंग हुई थी. 2013 में अमिताभ बच्चन ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने किन हालातों में शूटिंग की थी और किस तरह वहां के लोगों ने खुली बाहों से बॉलीवुड का स्वागत किया था.

बिग बी ने एक पोस्ट में बताया कि मनोज देसाई फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे और उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में बेहद ख़तरनाक हालात में शूटिंग की थी.

VVIP गेस्ट की तरह हुआ था स्वागत

Amitabh Bachchan PostHT

“सोवियत, नजीबुल्लाह अहमदज़ई के हाथों में कमान सौंप कर देश छोड़ कर जा चुके थे और वो हिन्दी सिनेमा के बड़े फ़ैन थे. वो मुझ से मिलना चाहते थे और हमारा शाही स्वागत हुआ. मज़ार-ए-शरीफ़ में हमारा वेलकम VVIP स्टेट गेस्ट की तरह हुआ. हमें उस ख़ूबसूरत देश में हर तरफ़ कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया. होटल में रहने नहीं दिया गया, एक परिवार ने हमारे लिए अपना घर खाली कर दिया और वो ख़ुद एक छोटे से घर में रहे.”

अमिताभ बच्चन ने सुरक्षा संबंधी परेशानियों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने लिखा कि सड़कों पर टैंक और सुरक्षा बल के जवान घूमते रहते थे. इसके बावजूद बिग बी ने इस ट्रिप को बेहद यादगार बताया.

लोगों ने बिग बी को कंधे पर बैठा लिया था

Amitabh Bachchan PostAce Holidays

“हमारा स्वागत कुछ सिपहसालारों ने किया. डैनी डेन्ज़ोगपा, बिल्लू, मुकुल और मैं हेलिकॉप्टर में थे और हमारे आस-पास 5 हेलिकॉप्टर्स उड़ रहे थे. वो सफ़र में कभी नहीं भूल सकता. आसमान से पूरी ज़मीन बैंगनी और कहीं-कहीं पॉपी की वजह से लाल और गुलाबी दिख रही थी. जहां हेलिकॉप्टर लैंड किया वहां ऐसा लग रहा था मानो वक़्त रुक गया हो.”

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि सिपहसालारों ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया क्योंकि उनके यहां मेहमान को ज़मीन पर पैर रखने की इजाज़त नहीं होती. अमिताभ और उनके साथियों के लिए बुज़कशी का आयोजन किया गया था. सिपहसालारों ने चारों को रात वहीं रुकने को कहा और रातभर खाना-पीना और बातें चली.

जब अमिताभ वहां से जाने लगे तो उन्हें तोहफ़ो से लाद दिया गया. भारत लौटने से पहले नजीबुल्लाह ने उन सभी को “ऑर्डर ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान” से सम्मानित किया.

यहां देखिए पूरा पोस्ट-