जब पटाखे से जल गया था बिग बी का हाथ, फिर भी जारी रखी थी शूटिंग, ऐसे बना था स्टाइल

अमिताभ बच्चन

1 of 4

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं। वह अनुशासन के पक्के हैं। वह तय समय पर सेट पर पहुंचने वाले सितारों में गिने जाते हैं। इतना ही नहीं, वह जिस वक्त किसी सीन की शूटिंग कर रहे होते हैं, तो पूरा ध्यान सिर्फ शूटिंग पर ही रहता है। बीच में किसी कारणवश अगर रुकावट आ भी जाए तो भी वे रास्ता निकालने में माहिर हैं। ऐसा ही एक बार अमिताभ बच्चन के साथ तीन दशक पहले हुआ था। दिवाली के मौके पर पटाखे से अमिताभ बच्चन का हाथ जल गया। लेकिन, शूटिंग रोकने के बजाय अमिताभ बच्चन ने रास्ता निकाला और शूटिंग जारी रखी।

अमिताभ बच्चन

2 of 4

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘इंकलाब’ की शूटिंग के वक्त दिवाली के मौके पर बिग बी एक हादसे का शिकार हो गए थे। पटाखे के कारण उनके हाथ में चोट आ गई थी। करीब तीन दशक पहले अमिताभ बच्चन के साथ यह घटना घटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथ जल जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘इंकलाब’ के दौरान जेब में हाथ डालकर गाने की शूटिंग की थी। समस्या का हल अमिताभ बच्चन ने खुद ही निकाला था। इस बारे में अमिताभ कई बार अपने ब्लॉग में बात कर चुके हैं।

अमिताभ बच्चन

3 of 4

अमिताभ बच्चन ने उस घटना का जिक्र करते हुए एक बार ब्लॉग में लिखा था, ‘काम चलता रहा। हाथ पर रुमाल बांध लिया था, जिससे वह एक स्टाइल लगे। एटीट्यूड दिखाने के लिए मैंने पॉकेट में हाथ को डाल लिया था। काम करता रहा, क्योंकि यह चलते रहना चाहिए।’ दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन ने दो फिल्मों की शूटिंग इसी तरह की थी। अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ की उंगलियों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘उंगलियां, ह्यूमन बॉडी की सबसे मुश्किल चीज, जिसे बनने में समय लगता है। इसमें लगातार मूमेंट होती रहनी चाहिए, वरना यह सुन्न हो जाती हैं। दिवाली पटाखे से मेरे हाथ में चोट लग गई थी, दो महीने लगे मुझे अंगूठे को पहली उंगली तक पहुंचाने में और अब देखिए कितना क्रिएटिव हो गया है।’

अमिताभ बच्चन

4 of 4

एक बार जया प्रदा ने भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा था। उन्होंने एक रियलिटी शो में कहा था, ‘दे दे प्यार दे’ गाना काफी पेपी सॉन्ग है। इसके पीछे अमित जी की एक कहानी है। इस गाने के अंदर बहुत एक्टिव होना जरूरी था। अमित जी लेजेंड हैं और उनको अपनी स्थिति का किस तरह से फायदा उठाना है, अच्छे से आता है। उस वक्त उनके हाथ में एक पटाखा फट गया था और हाथ जल गया था। इसको स्टाइल बनाते हुए उन्होंने अपना हाथ जेब में रखकर और रुमाल रखकर गाना शूट कर दिया था।