गंगथ (कर्ण): एचआरटीसी बस के अंदर बैठ कर भी छाता तानकर सफर करना पड़ रहा है। निगम की इंदौरा-भरमौर बस सेवा में यह दृष्य देखने को मिला। सुबह-सुबह महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जाने के लिए एचआरटीसी बस में बैठ तो गईं मगर बस की छत से टपकते पानी से सवारियों के कपड़े भीगने लगे, जिन यात्रियों के पास छाते थे उन्होंने बस के अंदर छाता खोलकर अपने आप को कुछ हद तक सुरक्षित कर लिया लेकिन भरोसे के सहारे बैठे बाकी लोग भीगते रह गए। यात्रियों रीना देवी, कमला रानी व शांति सहित कुछ महिलाओं ने कहा कि किराया माफ करने की बजाय निगम बसों की दशा सुधारे।