कहते हैं, ‘भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है…’ ये लाइन पंजाब में फाजिल्का के रामकोट गांव में रहने वाले भालाराम पर बिल्कुल फिट बैठती है, जिन्होंने ढाई करोड़ की लॉटरी जीती है, और रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. दिलचस्प यह है कि चार दिन तक लॉटरी जीतने वाले भालाराम को तलाश किया गया. भलाराम 33 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहे थे, और अब उनकी किस्मत पलटी है.
लॉटरी बेचने वाले बॉबी बताते हैं कि वो कई सालों से लॉटरी का काम कर रहे हैं. भालाराम तक़रीबन 33 वर्षों लॉटरी खरीद रहे हैं. अब जाकर उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया है. भालाराम ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि कुछ समय पहले ही भाई के निधन के कारण परिवार शोक में है. इस ग़मगीन माहौल में खुशी का इजहार करना मुश्किल है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसने ढाई करोड़ जीते हैं.
इससे पहले एक शख्स ने 44 करोड़ की जीती थी लॉटरी
बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब किसी इंसान की इस तरह किस्मत बदली है. पिछले महीने ही अरुण कुमार वाटाक्के कोरोथ नाम के एक शख्स ने अबू धाबी के सीरीज़ 25 बिग टिकट लाइव ड्रॉ का ग्रैंड प्राइज़ जीता था. अरुण अपने साथ Dh20 मिलियन (लगभग 44.74 करोड़ रुपये) घर लेकर आए तो घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं था. बता दें कि अरुण ऑनलाइन बिग टिकट रैफ़ल टिकट्स खरीदे थे. उन्होंने अपने दोस्तों से बिग टिक लाइव ड्रॉज़ के बारे में सुना था. 22 मार्च को अरुण ने बिग टिकट वेबसाइट से दूसरी बार टिकट खरीदी थी. दूसरे ही प्रयास में वो करोड़पति बन गए थे.
किराना वाले ने जीता था ड्रीम इलेवन पर 1 करोड़ रुपए
कुछ इसी तरह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के शिवराज सिंह सिसोदिया शिवराज ने आईपीएल के दौरान अपनी ड्रीम टीम बनाई, और 1 करोड़ रुपए जीत गए थे. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवराज सिंह एक छोटी सी किराना की दुकान चलाते हैं. वह जीती हुई रकम से परिवार की जिंदगी में बेहतर बनाने का काम करेंगे.