Rohit Sharma Blasted On Rishabh Pant: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शुरुआत तो दमदार मिली थी, लेकिन फिर ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार के विकेट जल्दी गिरने से इस एडवांटेज का फायदा नहीं उठा सके। इस बात पर रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे और पंत की ड्रेसिंग रूम में क्लास लगाते नजर आए।
India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर फोर में गजब की शुरुआत की थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले ही ओवर से आक्रामक अंदाज दिखाया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उनकी विस्फोटक बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 5 ओवरों में भारत के 54 रन हो चुके थे, जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज पस्त नजर आ रहे थे। इसके बाद रोहित शर्मा छठे ओवर में आउट हुए, लेकिन पवेलियन लौटते हुए उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव था कि टीम को शुरुआत अच्छी मिली है। अन्य बल्लेबाज उसका फायदा उठाएंगे, लेकिन ऐसा दिखा नहीं। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत अपना विकेट गिफ्ट कर गए तो सूर्यकुमार यादव ने भी निराश किया और यही हार की वजह भी बनी।
गुस्से में दिखे कूल रहने वाले रोहित, ड्रेसिंग रूम में लगी पंत की क्लास
जब युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत पवेलियन लौटे तो ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार होना पड़ा। रोहित जानते थे कि यह मैच कितना बड़ा और अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना अन्य बल्लेबाजों की जिम्मेदारी थी। ऋषभ पंत 12 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। शादाब की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप करते हुए आसिफ अली को एक आसान कैच दिया, जिसे लपकने में पाकिस्तानी फील्डर ने कोई गलती नहीं की।
पंत की दलीलों पर झुंझलाते नजर आए कप्तान
ऋषभ पंत आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए तो वहां रोहित शर्मा पहले से सवालों की लिस्ट लेकर इंतजार कर रहे थे। उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी। यह मोमेंट लगातार टीवी स्क्रीन पर चल रहा था। बातचीत से ड्रेसिंग रूम की हीट का अंदाजा लगाया जा सकता था। पंत कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रोहित शायद उनसे खराब शॉट खेलने की वजह जानना चाहते थे। फिर रोहित झुंझलाते हुए अलग हटने लगे तब भी पंत कुछ समझाने के लिए हाथ से इशारा करते नजर आए।
हार्दिक भी आए राडारा पर
इससे पहले जब ऋषभ पंत को चौथे नंबर यानी, जिस नंबर पर रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए उतरे थे, उसी पर भेजा तो हार्दिक पंड्या कुछ कहते नजर आए। वह रोहित से लगातार बात कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह पंत की जगह बैटिंग के लिए जाना चाहते थे। यहां कुछ रोहित शर्मा ने कहा तो वह हाथ जोड़ते नजर आए। यह बातचीत का सिलसिला रुक नहीं रहा था। हार्दिक जब बिना खाता खोले लौटे तो उनसे भी रोहित बात करते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा किसी को बख्शने के मूड में नहीं हैं।
सही साबित हुआ रोहित शर्मा का डर
रोहित शर्मा का यह डर सही भी साबित हुआ। पाकिस्तान ने इस मैच को 5 विकेट से जीता। भारत के 181 रनों के जवाब में उसने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। अगर भारत के पास बैटिंग के अनुकूल इस पिच पर 15-20 रन और होते तो शायद यहां रिजल्ट कुछ और होता। उनका डर इसलिए भी लाजमी था, क्योंकि भारत के पास गेंदबाजी थोड़ी कमजोर थी। आवेश खान के चोटिल होने के बाद एक पेस स्पेशलिस्ट गेंदबाज कम था। युजवेंद्र चहल करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे तो हार्दिक पंड्या (4 ओवरों में 45 रन) गेंदबाजी में फ्लॉप रहे। इन सभी के बावजूद एक बात तो साफ है कि ऋषभ पंत बैटिंग में अभी भी वही गलती करते आ रहे हैं, जिसके लिए उनकी आलोचना होती रहती है।