जब कनाडा में बजे हिमाचली गाने तो झूम उठे लोग, धाम भी परोसी
जन्म मिला तेरे आंचल में ए हिमाचल तेरा शुक्रिया,,,, शुक्रिया तेरा देवभूमि— यह हिमाचल की शान है यहां मेहनती हर इंसान है भोले-भाले लोग यहां के कोई सैनिक कोई किसान है यहां देवों का वास है यहां स्वर्ग जैसा एहसास है यह भूमि साक्षात शंभू की –यहां शिव भी है और यही कैलाश है,,,, हर हिमाचली को हिमाचली होने पर गर्व होता है,,,, हो भी क्यों ना धरती पर स्वर्ग का अनुभव करवाता है हिमाचल प्रदेश,, हिमाचल प्रदेश, जो अपनी सुंदरता, पर्यटन स्थल और आकर्षक जगहों के लिए जाना जाता है,,,
यहां की समृद्घ संस्कृति की देश ही विदेशों में भी अपनी पहचान है,, हिमाचल आए औऱ हिमाचली धाम न खाई तो क्या हिमाचल आए ,,,,, हिमाचल छोड़ विदेशों में बसे लोगों को हिमाचल की अपनी संस्कृति की कितनी याद आती है ,,, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि कनाडा में बसे लोगों ने वहां हिमाचली धाम का आंनद लिया,,,,, और हिमाचल से जुड़ी अपनी यादें ताजा की,,,,, इन तस्वीरों को देखिए लोग किस तरह से हिमाचली गीतों पर झूम रहे है ,, और हिमाचली धाम भी यहां परोसी जा रही है,,,
हिमाचल प्रदेश उन कुछ राज्यों में से एक था, जो बाहरी रिवाजों से काफी हद तक प्रभावित नहीं हुआ,,, तकनीकी प्रगति के साथ, राज्य बहुत तेजी से बदल गया है,, लेकिन धीरे धीरे समय के बदलाव के साथ लोग लोक कला और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं,,,, परंपरा और लोक संस्कृति को धरोहर के रूप में संजोने की आवश्यकता है,,,, साथ ही पुरानी पीढ़ी की यह जिम्मेदारी है कि अपनी इस पहचान से नई पीढ़ी को अवगत कराए और पारंगत करें,,, इस तरह के कार्यक्रम अगर होते रहेगे तो लोग अपनी संस्कृति याद रखेगे और आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से अवगत होगी