गोवा बिजली विभाग (Goa Electricity Department) ने बिजली कटने के बारे में जानकारी दी. बीते सोमवार को विभाग के द्वारा ट्विटर पर सूचना दी गई. गर्मी की वजह से राज्य में बिजली कटौती बढ़ गई है.
ग़ौरतलब है कि जब यूज़र्स ने पावर कट्स की शिकायत की तब विभाग के ऑफ़िशियिल हैंडल से जो जवाब मिले, उसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी. @GoaElectricity बीते कई दिनों से ट्विटर पर लोगों की शिकायतें सुनकर उनके क्रिएटिव जवाब दे रहा था. एक यूज़र ने भी बिजली कटौती की शिकायत की.
इस पर जवाब आया, ‘मेरे यहां भी लाइट्स नहीं है और किसी भी वक्त मैं यहां से गायब हो जाऊंगा. सप्लाई होन पर ही मोबाइल और लैप्टॉप चार्ज कर सकूंगा.’
यूज़र्स इस जवाब पर हैरान रह गए. विभाग ने आगे लिखा, ‘क्या क्यों? चौंक क्यों गए? मैं भी आपकी तरह दफ़्तर से निकला हुआ एक कंज़्यूमर हूं, और डिपार्टमेंट की तरफ़ से ट्विटर पर हूं. मुझे कोई स्पेशल सर्विस नहीं मिलती और मुझे भी वही समाधान ढूंढने के लिए वही रास्ता अपनाना पड़ता है.’
जब यूज़र्स ने कहा कि शायद अकाउंट हैक हो गया है इस पर भी बिजली विभाग ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी रात गए, नींद खोकर आप सब से बात, आपको सही जानकारी कोई हैकर नहीं देगा. वो कुछ बर्बादी के लिए हैक करते हैं. यहां कुछ हैक नहीं हुआ है.
बिजली विभाग के इस तरह के जवाबों पर ट्विटर ने भी राय दी-