एमपी अजब है, सबसे गज़ब है. ये वाला गाना तो सुना ही होगा. तो अजब एमपी यानि मध्य प्रदेश से एक गज़ब की खबर सामने आई है. अगर किसी की बाइक चोरी हो जाती है या कार या फोन आदि तब लोग थाने जाकर रिपोर्ट लिखवा सकते हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शख्स चप्पल चोरी की रपट लिखवाने थाने पहुंच गया.
‘180 की काले रंग की चप्पल चोरी हो गई है’
न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट की मानें तो इस शख्स ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. दरअसल ये मामला उज्जैन के खाचरोद तहसील के तारोद गांव का है. किसान जितेंद्र बागरी की चप्पल चोरी हो गई. गुस्से में वे थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की.
सोशल मीडिया पर शिकायत पत्र वायरल
जितेंद्र ने शिकायत पत्र में पुलिस से कहा कि अगर उसकी चप्पल का अनुचित प्रयोग होता है तो वो जवाबदार नहीं होंगे. जितेंद्र को ये भी आशंका है कि चोर उन्हें फंसा सकता है. शिकायत पत्र में जितेंद्र ने बताया कि उसकी चप्पल काले रंग की है और कीमत 180 रुपये बताई. चप्पल जितेंद्र ने एक महीने पहले खरीदी थी.
Zee News के अनुसार, चौकी प्रभारी अशोक कटारे ने शिकायत पत्र लेकर जितेंद्र को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा.
रोज़ाना अंसख्य लोगों की चप्पलें चोरी होती हैं लेकिन पहली बार किसी ने चप्पल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है.