हमारे समाज में अकसर ऐसी घटनाएं हो जाती है जो मानवता को शर्मसार करने वाली होती है। आज जब हम अपने आस-पास की स्थिति को नजदीक से देखते हैं तो पाते हैं कि हम कितने असभ्य और असंवेदनशील हो गए हैं। यहां पर आज हम मध्यप्रदेश की बात कर रहे हैं। यहां पर शव वाहन नहीं मिलने पर एक बुजुर्ग महिला के शव को साथ आई चार महिलाओं को चारपाई पर उठाकर घर ले जाना पड़ा। रीवा के महसुआ गांव की महिला मोलिया केवट( 80) को तबीयत खराब होने पर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर लाए गए थे। यहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिवारवालों का कहना है कि जब उन्होंने शव वाहन की मांगा तो उपस्थित मेडिकल अधिकारियों ने शव वाहन की जानकारी नहीं दी । इसके बाद साथ आई महिलाएं और एक बच्ची तपती धूप में खाट पर ही बुजुर्ग की लाश लादकर दो घंटे में 5 किमी दूर अपने घर पहुंचीं
रीवा के रायपुर स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस पूरे मामले पर सीएमएचओ रीवा डॉ.बी एल मिश्रा का कहना है कि कहा है कि महिला अकसर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आती थीं। अभी वो इलाज के लिए आई थी और इस दौरान निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी परिवार वालों को दी गई थी। महिला के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस और लोकल ऑटो रिक्शा से बात हो रही थी, लेकिन उससे पहले ही गांव की महिलाएं आकर शव को लेकर चले गई। इनके अनुसार जिले में एक भी शव वाहन नहीं है।