Wildlife Viral Video: सोशल मीडिया पर हम तरह-तरह के वीडियो देखते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो सीधा हमारे दिल को छू जाए. खासतौर पर अगर ये वीडियो जानवरों से जुड़े हुए होते हैं, तो लोगों को ये और भी ज्यादा पसंद आते है. अब तक आपने मस्ती करते हुए जानवरों के तमाम वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक तोता काफी इमोशनल दिख रहा है
कुछ जानवरों को हम अपने घर में पालकर रखते हैं, जो इंसानों के साथ रहते-रहते संवेदना सीख जाते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है उनमें पहले से ऐसे भाव नहीं होते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक तोते को अपने साथी की मौत पर इस तरह से दुख जताते देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों में भी संवेदना होती है और उन्हें भी कष्ट होता है.
साथी की मौत पर बेचैन तोता
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तोता अपने साथी के पास बैठा हुआ है और उसे जगाने की कोशिश कर रहा है. जबकि उसका साथी इस दुनिया से जा चुका है और उसकी आखिरी विदाई के लिए तैयारी हो चुकी है. कभी वो अपने साथी के चेहरे की ओर जाता है तो कभी उसके दूसरे अंगों पर चोंच मारकर उसे जगाने की कोशिश कर रहा है. उसे क्या पता कि उसका साथी अब इस दुनिया से कभी न लौटने के लिए जा चुका है. वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है और आप भी इसे देखकर इमोशनल हो जाएंगे.
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @susantananda3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है – ‘अलविदा का मतलब होता है कि हम आपको तब तक याद करेंगे, जब तक दोबारा नहीं मिलते. हमारी की तरह ये भी दुख मनाते हैं. जानवरों को भी संवेदना से ट्रीट करें.’ वीडियो को शेयर करने के कुछ ही घंटों में 22 हज़ार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और 1000 से ज्यादा लग इसे पसंद कर चुके हैं.